लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला मेष पुरुष

तुला
Kundli Matching
मेष

शुक्र ग्रह वाली महिला तथा मंगल ग्रह वाले पुरुष का संयोग अति उत्तम होता है। मेष राशि के पुरुष लोहे को बने होते हैं, जबकि तुला राशि की महिला मोम की तरह पिघलने वाली होती है। जिस तरह से वो मेष की विशेषताओं की तारीफ़ करती है वो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आता, क्योंकि वो जानता है कि उसमें क्या-क्या विशेषताएं हैं और किन बातों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। प्यार करने वाले तुला हमेशा मेष का स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं। और अगर दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हों तो ये हमेशा ही सच होता है। मेष, तुला की भावनाओं की कद्र करता है। हालांकि ज्यादा अच्छा होना भी कभी-कभी रिश्ते को बिगाड़ देता है। किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उसमें संतुलन होना बहुत जरूरी है। अगर इस बात को ले कर झगड़ा होता रहे कि कौन महान है तो किसी भी रिश्ते का ज्यादा समय तक चल पाना संभव नहीं होता। इसलिए इन्हें अपने-अपने घोड़े की सवारी ये सोच कर करनी चाहिए कि दोनों ही बराबर हैं, ना कि एक दूसरे के बॉस या कर्मचारी। अगर तुला राशि वाले अपनी शुक्र ग्रह वाली महिला के आकर्षण व संयम का प्रयोग अपनी भड़कती भावनाओं, महत्वाकांक्षाओं व ऊर्जा को सही दिशा में लगाने में करें तो वो हर अच्छा काम आसानी से कर सकता है। तुला को भी मेष से बदले में वही कलात्मकता मिलती है जो कि वह उसे देता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें