लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला मिथुन पुरुष

तुला
Kundli Matching
मिथुन

तुला राशि की महिला मिथुन राशि के पुरुष के लिए बेहतर साथी साबित होती है तथा उसके हर काम में उसकी ढाल बन कर खड़ी रहती है। मिथुन राशि का पुरुष कभी भी तुला राशि की महिला से पूरी तरह जीत नहीं पाता। तुला व मिथुन एक दूसरे के लिए बहुत बढ़िया साथी साबित होते हैं, जिनमें बहुत सी समानताएं भी होती हैं। दोनों ही एक दूसरे की मानसिकता, गोपनीयता व बोलने और सोचने की आजादी की कद्र करते हैं। और ज्योतिष के अनुसार एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। ग्रहों के हिसाब से भी ये बहुत ही सुंदर संयोग होता है, क्योंकि तुला का स्वामी शुक्र व मिथुन का स्वामी बुध होता है। दोनों के शौक भी एक से ही होते हैं। वैवाहिक कटघरे में भी अगर तुला जज होता है तो मिथुन ज्यूरी का सदस्य होता है। तुला मिथुन के व्यवहार के दोनों पहलुओं को भली-भाँति समझता है। ये एक बहुत ही बढ़िया संयोग होता है, जिसमें कि दोनों साथी एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं तथा एक दूसरे की मदद करने को तैयार रहते हैं। मिथुन को तुला से हर बात करना अच्छा लगता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें