लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला तुला पुरुष

तुला
Kundli Matching
तुला

हालांकि दोनों ही हवा तत्व वाले हैं, दोनों को ही अपनी बात व भावनाओं को एक दूसरे से कह देना चाहिए। ये दोनों ही एक दूसरे से बात किए बिना लंबे समय तक नहीं रह सकते। थोड़े से ही प्रयास से इनके बीच शांतिपूर्ण व मधुर संबंध कायम हो सकता है। ये दोनों ही व्यवहार से मदद करने वाले होते हैं, जब तक कि बात मूल्यों व परम्पराओं की ना हो। अगर गुस्सा आ जाए तो तुला राशि वाले मुंह फट होते हैं। ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो इन्हें एक दूसरे के करीब लाती हैं। अगर जन्म से ही इनके ग्रहों में कोई फेर ना हो तो ये ऐसा संबंध होता है जो कि स्वर्ग में बनता है। इन दोनों की ही रुचियाँ व शौक एक जैसे होते हैं, इसलिए इनके रिश्ते में समझदारी व सहनशीलता बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। दोनों को ही प्रशंसा बहुत पसंद आती है। दोनों एक दूसरे के उद्देश्यों का विशेष ध्यान रखते हैं। इन दोनों में इतनी समानताएं होती हैं कि कोई कमी ढूँढना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसलिए ये बहुत ही सुंदर रिश्ता साबित होता है। सबसे बड़ी परेशानी जिसका कि इन्हें सामना करना पड़ता है वो ये है कि इनमें अगर झगड़ा हो जाए तो फिर उसे सुलझाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि दोनों में से कोई भी अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं होता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें