लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला वृश्चिक पुरुष

तुला
Kundli Matching
वृश्चिक

इन दोनों में बहुत ही सहानुभूति पूर्ण रिश्ता होता है। हालांकि दोनों में से वृश्चिक ज्यादा ही अधिकार जताने वाला होता है लेकिन तुला की ख़ूबसूरती व ईमानदारी वृश्चिक को बहुत भाती है। तुला बहुत बुद्धिमान होती है लेकिन वृश्चिक के कोई बात ना कहने की आदत के कारण उसे उसकी भीतरी भावनाओं को समझ पाने में पूरी उम्र लग जाती है। वृश्चिक राशि के आदमी को उसके गुस्से से बाहर लाने के लिए तुला महिला को अपने पूरे आकर्षण का प्रयोग करना पड़ता है। इस राशि के पुरुष आसानी से अपनी भावनाओं व रोमांस का इज़हार नहीं करते। तुला राशि की महिला उसके छिपे हुए लेकिन उत्साह पूर्ण उद्देश्यों को बाहर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वो उसके दिन में देखे गए सपनों को भी सही दिशा दे कर उन्हें पूरा करने में उसकी मदद करती है। अपनी तर्कशीलता व बुद्धिमानी से तुला महिला उसके कैरियर, परिवार तथा व्यक्तिगत मामलों में आने वाली उलझनों को भी आसानी से सुलझाने में उसकी मदद करती है। वृश्चिक के निराधार विश्वास को तुला की समझदारी से जोड़ना उनके आस-पास के सभी लोगों के लिए लाभदायक होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें