लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला धनु पुरुष

मेष
Kundli Matching
धनु

अग्नि तत्व बाले मेष व अग्नि तत्व वाले ही धनु के बीच शायद ही कभी कोई विवाद उत्पन्न हो। दोनों ही स्वतंत्र प्रवृति के होते हैं और इनके बीच खुलापन रहता है। धनु को उत्साह व सच्चाई बहुत पसंद होती है, जो उसे मेष पुरूष में आसानी से मिल जाती है। दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर अधिकार जमाना पसंद नहीं करते हैं। दोनों ही उत्साहपूर्ण व रोमांस से भरे होते हैं। आप दोनों में बहुत कुछ समान है और आप दोनों ही उत्साह व ऊर्जा से परिपूर्ण होते हैं। आप जो कुछ भी करते हैं वह अनुभूति, उमंग व उम्मीद से भरा होता है। यदि आप में से कोई भी एक निराश हो तो दूसरा उसे प्रोत्साहित करता है। आप दोनों किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे की सहायता करने के लिए सदा ही तैयार रहते हैं और यदि बहुत मुश्किल समय आ पड़े तो आप बिना किसी शिकायत के दूसरे का साथ देते हैं। यदि साहसी मेष पुरूष व विलक्षण धनु महिला मिल जाएँ तो ये संयोग बहुत ही सुंदर होता है। लेकिन दोनों ही स्वभाव से बहुत खर्चीले होते हैं और आप दोनों की बचत बहुत ही शीघ्र समाप्त हो जाती है। आपको दुनिया का हर एक काम साथ-साथ करना चाहिए, सिवाए साथ-साथ खरीदारी पर जाने के, क्योंकि यदि आपका बस चले तो आप सारी की सारी दुकान ही घर पर उठा लाएँ। आप दोनों ही दूर-दराज व अनजाने स्थानों की ओर आकर्षित होते हैं। आप दोनों अधिकत्तर समय यात्रा में ही बिताते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें