लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला तुला पुरुष

मेष
Kundli Matching
तुला

उत्साह व रोमांस से भरपूर तुला का उमंग व आवेग से भरे मेष के साथ अच्छा सामंजस्य बैठता है। और अगर दोनों की सोच व विचार एक जैसे हों तो क्या कहने। हालांकि सोच का आधार एक जैसा ना होने के कारण आपके रिश्ते में वैचारिक मतभेद बने ही रहते हैं। मेष हमेशा तुला की भावनाओं की कद्र करते हैं। तुला आकर्षक व बुद्धिमान होते हैं। लेकिन ज्यादा अच्छा होना भी रिश्ते को खराब ही करता है। आप दोनों में सामंजस्य बना रहे इसके लिए ये जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे को समझें व आपसी संतुलन बना कर रखें। आप दोनों ही एक दूसरे की गलतियों को माफ करने की क्षमता रखते हैं जो कि बाकी राशियों में नहीं हो पाता। हालांकि तुला बहुत सभ्य व संस्कारी होते हैं, लेकिन मेष की उग्रता कभी-कभी तुला को मजबूर कर देती है कि वो कोई कड़ा निर्णय ले, तभी इनके रिश्ते में संतुलन बन पाता है। लेकिन एक सच्चा मेष कभी भी तुला से कड़वे शब्द नहीं कहता। तुला हमेशा मेष का उत्साह बढ़ाता ही है और उसकी योग्यताओं को निखारने में मदद करता है। ये मंगल व शुक्र का एक अच्छा संयोग है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें