लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला मकर पुरुष

मेष
Kundli Matching
मकर

इस संबंध को बहुत आशावादी नहीं माना जा सकता। मकर राशि वाले ज्यादातर बहुत संयमित होते हैं। आप लोग व्यवहार से ही लेटलतीफ व हर काम को आराम से करने वाले होते हैं। लेकिन मेष के लिए इतनी धीमी गति से काम करने वाले लोगों के साथ कदम मिला कर चलना बहुत ही कठिन हो जाता है। आप दोनों ही राशियों में अपने ही बारे में सोचने की प्रवृत्ति विद्यमान रहती है। सैक्स के अलावा और भी ऐसी कई बातें होती हैं, जिन पर आप में वैचारिक मतभेद रहता है तथा झगड़ा हो जाता है। आप दोनों ही सामंजस्य बैठाना चाहते हैं, लेकिन सोच में मूलभूत अंतर की वजह से ऐसा नहीं हो पाता। यहां हमें आग व धरती के तत्वों का मिलन दिखाई देता है। जहाँ मेष का स्वभाव उग्र होता है, वहीं मकर शांत व अपने आप में रहने वाला होता है। मेष तुरंत काम करना चाहती है, लेकिन मकर कुछ समय इंतजार करके सोच-विचार करना पसंद करता है। आपके संबंधों की सफलता के लिए आप दोनों का सहिष्णु होना बहुत जरूरी है। अगर आप दोनों ही थोड़ी देर ध्यान करें तो आप को लगेगा कि आप अपनी ज़िन्दगी को ज्यादा हँसी-खुशी से बिता सकते हैं। मेष को मकर के साथ थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है। इस रिश्ते की कटुता को आपसी बातचीत से कम किया जा सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें