लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला मेष पुरुष

मेष
Kundli Matching
मेष

अग्नि चिन्ह में पैदा आप दोनों साथियों में से अगर कोई भी एक, दूसरे की बात सुनने को तैयार हो जाए तो इनके बीच सामंजस्य स्थापित हो सकता है। इससे आपके बीच व्यक्तिगत झगड़े ख़त्म हो जाएंगे तथा सहानुभूतिपूर्ण व समझदारी भरा वातावरण रहेगा, जिसमें आप दोनों ही एक दूसरे की कमियों को नज़रअंदाज़ करने को तैयार रहेंगे। दोनों के बीच के सैक्स संबंध बहुत ही मधुर होते हैं, जिनका पूरे जीवन आनंद लिया जा सकता है। आपका रिश्ता हमेशा शांत व स्थिर होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों में से किसी एक साथी को बैटरी चार्ज करने के लिए एकांत की आवश्यकता पड़ सकती है। आशा की जाती है कि दोनों एक ही समय पर एकांतवास में जाना पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी मेष महिला को लगता है कि उसका पुरुष साथी उस पर ज्यादा रोब चलाता है। अगर दोनों लोग एक दूसरे पर हुक्म चलाने की कोशिश करेंगे तो ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सकेगा तथा आपस में झगड़े होने की पूरी संभावना है। अगर दोनों ही लोग एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगे तो आपसी तकरार बढ़ेगा। फिर भी ऐसे मौके कम ही आते हैं जबकि ये संबंध बहुत लंबा चल सकता है, लेकिन जुदाई भी बहुत ही कष्टदायक व दिल तोड़ने वाली साबित होती है। हालांकि मेष-मेष का संबंध खतरे से भरा होता है, लेकिन इसके परिणाम शुभ फलदायक भी हो सकते हैं। अगर आप दोनों लोग थोड़ी समझदारी से काम लें तो ये संबंध रोमांच से भरपूर साबित हो सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें