लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला सिंह पुरुष

मेष
Kundli Matching
सिंह

दोनों ही तरफ बराबरी का भावनात्मक बहाव होने के कारण ये संबंध बहुत ही भयानक सिद्ध होता है। मेष को लगता है कि अगर वो अपने सिंह साथी को हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहने दे तो उसे संतुष्टि मिलती है। सिंह के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जबकि मेष भी कभी-कभी लोकप्रिय बने रहना चाहता है। हालांकि सिंह की माँद में घुस पाना किसी के लिए भी संभव नहीं होता, लेकिन मेष के लिए इसके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। जहाँ तक सहवास का सवाल है, इनके संबंधों में परेशानी कभी नहीं आती। इसका कारण शायद ये हो सकता है कि उन्हें पता है कि उन्हें एक दूसरे से क्या चाहिए। मेष बहुत ही उग्र व कामुक होते हैं और सिंह भी अपने साथी की उग्रता को पसंद करता है। लेकिन मेष महिला हमेशा अपने सिंह साथी को उसके पिछले अनुभवों के बारे में बताती रहती है। उसे पिछली बातों को भूल कर आज के बारे में सोचना चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें