लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला वृश्चिक पुरुष

मेष
Kundli Matching
वृश्चिक

जिस तरह दो राजा एक राज्य में या दो तलवारें एक मियान में नहीं रह सकतीं, उसी तरह आप दोनों का भी एक साथ रह पाना बहुत ही मुश्किल होता है। मेष की जिस आजादी व ऊर्जा को वृश्चिक शुरू में पसंद करता है वो जल्दी ही अपना आकर्षण खो देती है। क्योंकि, दोनों ही पैदाइशी राजा हैं और एक समय पर दोनों में से एक ही राज कर सकता है। वृश्चिक, मेष के नेतृत्व की योग्यता से बहुत प्रभावित होता है, जिससे दोनों में सामंजस्य बने रहना आसान हो जाता है। क्योंकि, दोनों ही राशियों का स्वामी मंगल है, इसलिए दोनों का स्वभाव एक जैसा ही होता हैं, जब तक कि दोनों में से किसी एक की ग्रह दशा में जन्म से ही दया भाव ना हो। इन परिस्थितियों में भी इनकी जोड़ी सफल ही रहती है। जहाँ तक सैक्स की बात है, वृश्चिक, मेष राशि वालों को बहुत पसंद करता है। ये दोनों एक दूसरे को पूरी तरह से संतुष्ट करने की क्षमता रखते हैं और इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती। यहां तक कि ज्यादा उम्र में भी इन दोनों का लगाव उतना ही रहता है जितना कि शुरुआत में था। यधपि, आपके सांसारिक शौक कुछ अजीब से ही होते हैं। जहाँ तक वृश्चिक का सवाल है, इसके दिमाग पर प्लूटो राज करता है, जिसके कारण इसकी सोच कुछ चतुरतापूर्ण हो जाती है, जबकि मेष का व्यवहार स्वतंत्र व चिंता से मुक्त रहने वाला होता है। आप दोनों की मानसिक सोच में ये अंतर या तो आपके रिश्ते को और मजबूत बना देता है या फिर बिगाड़ ही देता है। आप दोनों के संबंधों की मधुरता सूर्य व चंद्रमा की स्थिति पर भी निर्भर करती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें