लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला कर्क पुरुष

मेष
Kundli Matching
कर्क

इस संबंध की तुलना करना बहुत ही मुश्किल होता है। कर्क, जिन पर चंद्रमा शासन करता है उनकी तुलना नहीं की जा सकती। वे बहुत ही मूड़ी, भावनात्मक तथा अपनी बातों को गुप्त रखने वाले होते हैं। वे कभी अपने अतीत को भुला नहीं पाते। इसलिए, कर्क राशि वाले कभी भी पिछली लड़ाइयों को ना तो भूलते हैं और ना ही माफ करते हैं। शुरुआत में इस संबंध में बहुत सी परेशानियाँ आती हैं, लेकिन अगर थोड़ा समय आपसी समझदारी से निकाल दिया जाए तो फिर आगे बढ़ने में कोई ख़ास परेशानी नहीं आती। कर्क के रहस्यमयी व्यवहार के कारण सीधे चलने वाले मेष के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। मेष का मूड कभी भी इतना उग्र नहीं होता जितना कि कर्क राशि वाले हो जाते हैं। इससे या तो दोनों के बीच पूरी गड़बड़ हो जाती है या फिर एक अच्छा संतुलन कायम हो जाता है। इस बात की ज्यादा संभावना होती है कि दोनों एक दूसरे को समझ कर आपसी संतुलन बनाए रख सकें। जिस बात को मेष आराम से लेते हैं वो ही बात कर्क के लिए इतनी बड़ी हो जाती है कि वे उससे परेशान ही हो जाते हैं। कर्क उन बातों से दूर ही रहते हैं जिनसे अतीत में उन्हें कुछ परेशानी हुई हो।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें