- Home
- Rashi
- Compatibility
- Mesh female kanya male
एक तरह से ये संबंध मेष व मिथुन के संबंध जैसा ही होता है। कन्या पर बुध का शासन होने के कारण मेष की आदतों के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पाता। कन्या राशि वाले मेष के व्यक्तित्व को गलतियों से भरा हुआ पाते हैं। जबकि कन्या का विश्लेषणात्मक व्यवहार मेष को बहुत तंग करता है। हालांकि आपके रिश्ते के बहुत से पहलु एक दूसरे से मेल भी खाते हैं, लेकिन फिर भी इसे निभा पाना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं होता। कन्या, मेष के आदेश देने वाले व्यवहार को एक क्षण के लिए भी बरदाश्त नहीं कर सकता। अगर मेष, कन्या को पूरी आजादी दे व उसकी सभी बातों को स्वीकार करे तो दोनों का रिश्ता बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। वे बातें जो आपके संबंध को खराब करती हैं उनका उल्टा असर भी हो सकता है और अगर कन्या, मेष को आजादी से शासन करने दे, जिसकी वो क्षमता भी रखती है तो इसमें से एक तो दिमाग से काम लेता है और दूसरा बिना सोचे विचारे ही आगे बढ़ता रहता है। इन दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी रहती है, लेकिन इनमें आपसी समझ होना बहुत ही जरूरी है। कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि इनका रिश्ता इस बात पर निर्भर करता है कि प्यार में ये दोनों एक दूसरे को कितना समझते हैं।