लव कम्पेटिबिलिटी मेष महिला मीन पुरुष

मेष
Kundli Matching
मीन

भावुकता के कारण मीन उग्र मेष के साथ कुछ कम ही आराम महसूस करते हैं। मीन रोमांटिक होते हैं तथा कोमलता से काम करना चाहते हैं, लेकिन मेष में इसकी कमी होती है। मेष को मीन की आधी-अधूरी बात बताने की आदत कभी भी पसंद नहीं आती। हालांकि मीन राशि के पुरुष बहुत भावुक होते हैं, लेकिन मेष राशि की महिलाएं बहुत जिद्दी व आजादी पसंद करने वाली होती हैं। कभी-कभी मीन राशि के पुरुष मेष को ऐसी कड़वी बातें कह देते हैं, जो कि मेष को बिल्कुल पसंद नहीं आतीं तथा उन्हें पचा पाना मेष के लिए असंभव ही होता है। अगर मेष अपने मीन राशि वाले साथी के साथ आकाश की सैर के लिए जाने की सोचे तो आपके रिश्ते में कुछ मधुरता आने की संभावना है। इस रिश्ते में ऐसी कोई बात नहीं होती जो कि आप दोनों को साथ रख सके, सिवाय इसके कि आप दोनों एक दूसरे की मानसिकता को समझने की कोशिश करें। मेष की उग्रता मीन के शांत व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं कर पाती।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें