बुध गोचर 2025: बुध की बदलती चाल बदल सकती है इन राशि वालों का भाग्य?

Thu, Apr 17, 2025
  के द्वारा
Thu, Apr 17, 2025
Team Astroyogi
  के द्वारा
article view
480
बुध गोचर 2025: बुध की बदलती चाल बदल सकती है इन राशि वालों का भाग्य?

Budh Gochar 2025: मई 2025 में बुध ग्रह मेष राशि में परिवर्तन कर रहे हैं। यह गोचर सभी राशि वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। मेष एक अग्नि तत्व की राशि है, इसलिए मेष राशि वाले लोग अक्सर तेज़, आत्मविश्वासी और तुरंत एक्शन लेने वाले होते हैं। वहीं बुध आपके विचार, बातचीत और समझ से जुड़ा ग्रह है। मेष राशि में बुध के गोचर के दौरान आप ज़्यादा एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं, बातों में तेज़ी और स्पष्टता आ सकती है। नए आइडिया तेज़ी से दिमाग में आएंगे और उन्हें तुरंत कहने या करने का मन करेगा।

हालाँकि, मेष की उग्रता के कारण कभी-कभी बिना सोचे कुछ कह देने या जल्दबाज़ी में फैसला लेने की संभावना भी रहेगी। इस समय लोग अपनी बातों में आत्मविश्वास और स्वतंत्र सोच ज़्यादा दिखा सकते हैं, जिससे बहस या तीखी बातचीत की स्थिति भी बन सकती है।

अपने जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाएं! अभी डाउनलोड करें - Astroyogi ऐप और देश के शीर्ष ज्योतिषियों से तुरंत परामर्श लें!  

कब होगा बुध का मेष राशि में गोचर 2025?  

7 मई 2025 को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा, जिससे सभी राशियों की सोच, संवाद शैली और निर्णय लेने के तरीके पर असर पड़ेगा।

अब आइए जानते हैं, ये बुध गोचर 2025 आपकी राशि को कैसे प्रभावित करेगा-

मेष राशि

बुध का मेष राशि में गोचर, मेष राशि वालों की कुंडली के लग्न भाव पर प्रभाव डालेगा।  इस गोचर के आपके बोलने के तरीके और सोचने के अंदाज़ पर सीधा असर पड़ेगा। मेष राशि वाले खुद को ज्यादा एक्टिव और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे। अपनी बात साफ-साफ कहने का मन करेगा और बहस या चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस दौरान आपकी सोच तेज होगी और आप फैसले जल्दी लेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि बिना पूरी जानकारी के किसी नतीजे पर न पहुंचें। आत्मविश्वास अच्छा है, लेकिन बातों में जरूरत से ज़्यादा तेज़ी या कठोरता न आने दें। अगर आपके मन में कोई आइडिया या प्लान है जिसे आप लंबे समय से टाल रहे थे, तो अब उसे शुरू करने का अच्छा समय है। बस इतना ध्यान रखें कि जल्दबाज़ी में छोटे-छोटे ज़रूरी पॉइंट्स मिस न हो जाएं। बात करते वक्त साफ़ और सीधी भाषा का इस्तेमाल करें और किसी भी नतीजे पर जल्दी न पहुंचें।

उपाय: मंगलवार को मंदिर में भगवान गणेश को पीले फूल चढ़ाएं।

वृषभ राशि 

मेष राशि में बुध का गोचर, तो यह आपके बारहवें भाव में परिवर्तन करेगा। इस दौरान आपका ध्यान आंतरिक चीजों की तरफ जाएगा। यानी वृषभ राशि वाले खुद के बारे में ज्यादा सोचेंगे, पुराने अनुभवों पर मनन करेंगे और मन के कुछ अनसुलझे पहलुओं पर विचार करेंगे। आपकी बातें इस समय थोड़ी निजी हो सकती हैं या आप किसी से अकेले में अपनी बात शेयर करना चाहेंगे। ये समय खुद को समझने, पुराने घाव भरने और छुपे हुए सच को जानने का भी हो सकता है। हालांकि ये समय काफी सोचने-विचारने वाला हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि बात करते वक्त ज्यादा जल्दीबाज़ी या छुपाने की कोशिश न करें। अपने मन की आवाज़ सुनें, अपने इंट्यूशन पर भरोसा करें, लेकिन बिना सोचे-समझे कोई बड़ा फैसला न लें। यह समय दिमाग की उलझनों को साफ करने का भी है, ताकि आप ज़िंदगी में ज़्यादा साफ़ सोच सकें।

उपाय: शुक्रवार को नेत्रहीन लोगों को सफेद मिठाई दान करें।

मिथुन राशि

बुध का राशि परिवर्तन, मिथुन राशि वालों की कुंडली के ग्यारहवें भाव को प्रभावित करेगा। इस समय मिथुन राशि वाले ज्यादा सामाजिक फील करेंगे और दूसरों के साथ मिलकर अपने आइडियाज शेयर करेंगे। टीम वर्क या ग्रुप एक्टिविटीज़ में आपका दिमाग तेज़ चलेगा और आप खुलकर अपनी बातें रखेंगे। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर भी ज्यादा बोल्ड हो सकते हैं और ऐसे लोगों को ढूंढेंगे जो आपकी सोच से मेल खाते हों। आपकी बातचीत में जोश, स्पष्टता और तेज़ी होगी, जिससे आप अपने ग्रुप में एक एनर्जी और मोटिवेशन का सोर्स बन सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं आपकी बातचीत दूसरों पर ज़रूरत से ज़्यादा हावी न हो जाए। इस गोचर की ऊर्जा आपको थोड़ा तेज़ और कॉम्पिटिटिव बना सकती है, जिससे कभी-कभी छोटी-छोटी बातों में भी टकराव हो सकता है। कोशिश करें कि दूसरों की बातों को भी समझें और धैर्य रखें।

उपाय: बुधवार को मंदिर के बाहर ज़रूरतमंदों को सफेद मिठाई बांटें।

कर्क राशि 

बुध का मेष राशि में गोचर, कर्क राशि वालों की कुंडली के दसवें भाव में परिवर्तन करेगा। इस समय आपका ध्यान अपने प्रोफेशनल लाइफ की तरफ ज्यादा रहेगा। ऑफिस में कर्क राशि वाले अपनी बात सीधे और आत्मविश्वास से रखने लगेंगे। आप किसी प्रोजेक्ट को लीड करने या कोई नई जिम्मेदारी उठाने के लिए खुद पहल कर सकते हैं, जिससे आपको पहचान और आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। आपकी बातचीत में अब स्पष्टता और जोश दिखेगा, जिससे लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे। इस अवधि में आप कभी-कभी बिना पूरा सोच-विचार किए फैसले ले सकते हैं, जो आगे चलकर दिक्कत दे सकते हैं। इसलिए किसी भी निर्णय से पहले अच्छे से सोचें और बॉस या कलीग्स से बात करते समय अपने शब्दों का चयन समझदारी से करें, ताकि आपकी बात सही तरीके से समझी जाए।

उपाय: ध्यान और प्राणायाम को अपने रूटीन में शामिल करें, ताकि आप बिना जल्दबाज़ी के सही फैसले ले सकें और मन स्थिर रह सके।

सिंह राशि

बुध का मेष राशि में गोचर, सिंह राशि वालों की कुंडली के नौवें भाव को प्रभावित करेगा। इस समय आपका मन नए आइडियाज जानने, कुछ नया सीखने और अपनी सोच को चुनौती देने के लिए तैयार रहेगा। सिंह राशि वाले बड़े विषयों पर चर्चा करना चाहेंगे, जैसे धर्म, संस्कृति, या ज़िंदगी का असली मतलब क्या है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, कोई कोर्स शुरू करना चाहते हैं या यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत बढ़िया है। नई चीज़ें सीखने और अनुभव करने की आपकी भूख अब और बढ़ेगी। हालांकि, इस दौरान आप बहुत जल्दी अपनी राय बना सकते हैं, और अगर किसी की सोच आपसे अलग हुई तो बहस भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि दूसरों की बात भी खुले मन से सुनें। सीखने की चाह अच्छी है, लेकिन धैर्य और खुलेपन के साथ आगे बढ़ना ज़रूरी है।

उपाय: पक्षियों को रोजाना दाना डालें।

कन्या राशि 

जब बुध मेष राशि में होगा, तो यह कन्या राशि वालों की कुंडली के आठवें भाव को सक्रिय करेगा। इस समय आपका ध्यान उन चीज़ों पर रहेगा जो आप दूसरों के साथ मिलकर संभालते हैं, जैसे निवेश, इनकम टैक्स, लोन, या किसी से मिला हुआ पैसा। साथ ही, आपकी भावनात्मक गहराइयों में भी हलचल हो सकती है। कन्या राशि वाले कुछ गंभीर और स्पष्ट बातें करेंगे, खासकर पैसों या रिश्तों को लेकर। कोई पुरानी बात या दबी हुई भावना भी सामने आ सकती है, जिसे लेकर आपको अपने करीबी लोगों से खुलकर बात करनी पड़े। हालांकि, इस समय आप जल्दी फैसले ले सकते हैं, खासकर पैसों को लेकर। इसलिए सलाह है कि कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोचें या किसी से सलाह ले लें। रिश्तों में भी अपनी बात कहते समय थोड़ा नरमी बरतें। सीधी बात करना अच्छा है, लेकिन टकराव से बचना ज़रूरी है।

उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें।

तुला राशि 

जब बुध मेष राशि में होगा, तुला राशि वालों की कुंडली के सातवें भाव को प्रभावित करेगा। इस दौरान आप पर्सनल या प्रोफेशनल क्षेत्र के रिश्तों में पहले से ज्यादा साफ-साफ और आत्मविश्वास से बात करेंगे। तुला राशि वाले अपने पार्टनर से अपने मन की बातें खुलकर कह पाएंगे, चाहे वो किसी रिश्ते से जुड़ी उम्मीद हो या कोई काम से जुड़ी ज़रूरत। ये समय नए समझौते, बातचीत या ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बढ़िया हो सकता है। बुध गोचर का नकारात्मक प्रभाव रिश्तों में तकरार का कारण बन सकता है। इसलिए अगर आप या सामने वाला अपनी बात मनवाने पर ज्यादा जोर देंगे, तो बात बहस में बदल सकती है। इस समय संतुलन और समझदारी सबसे ज़रूरी है। अपनी बात रखें, लेकिन सामने वाले की भी सुनें तभी रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

उपाय: हर बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें और गणेश जी को गुड़ व दूर्वा अर्पित करें।

वृश्चिक राशि 

बुध का मेष राशि में गोचर, वृश्चिक राशि वालों की कुंडली के छठवें भाव में बदलाव करेगा। इस समय आप अपने काम और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने की सोचेंगे। आपका दिमाग तेज़ चलेगा और आप कामों को जल्दी और असरदार तरीके से निपटाने में सफल हो सकते हैं। ऑफिस या काम की जगह पर वृश्चिक राशि वालों की बातचीत सीधी और नतीजों पर फोकस करने वाली होगी। आप काम को लेकर ज्यादा सजग और एक्टिव महसूस करेंगे, जिससे बहुत सारे टास्क समय पर पूरे हो सकते हैं। इस दौरान आप कभी-कभी दूसरों पर या खुद पर ज़रूरत से ज़्यादा दबाव डाल सकते हैं। आप बिना सोचे किसी की गलती पर कमेंट या जल्दी किसी पर जजमेंट पास कर सकते हैं। इसलिए थोड़ा संयम रखें। अपने साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, आपको ज्यादा काम या टेंशन से थकावट हो सकती है।

उपाय: काम के दबाव को कम करने के लिए दिन में कम से कम 10 मिनट प्राणायाम या गहरी साँसों का अभ्यास करें।

धनु राशि

जब बुध राशि परिवर्तन करेगा, तो धनु राशि वालों की कुंडली के पांचवे भाव को प्रभावित करेगा। इस समय आपका दिमाग तेज़ चलेगा और आप किसी नई क्रिएटिव एक्टिविटी या दिलचस्प प्रोजेक्ट में हाथ आजमाने के मूड में रहेंगे। प्यार के मामलों में भी धनु राशि वाले खुलकर और दिल से बात करेंगे। रोमांटिक बातचीत में मस्ती और उत्साह नजर आएगा। ऐसी भी संभावना है कि आप अपने दिल की बात बिना झिझक सामने वाले से कह दें। लेकिन इस बात भी ध्यान रखें कि आप किस तरह चीजें संभाल रहे हैं, क्योंकी इस दौरान आप बिना सोचे कोई बात बोल सकते हैं या बिना सोचे किसी रिश्ते या काम में कूद सकते हैं। इसलिए जोश में होश न खोएं। जो भी नया करें चाहे वो रिलेशनशिप हो या कोई क्रिएटिव प्रोजेक्ट थोड़ा सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।

उपाय: "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का 108 बार जप करें।

मकर राशि

मेष राशि में बुध का गोचर, मकर राशि वालों की कुंडली के चौथे भाव में परिवर्तन लाएगा। इस समय आप अपने घर-परिवार को लेकर ज्यादा सोचने लगेंगे। अगर कोई बात मन में होगी तो आप खुलकर कह सकते हैं, खासकर फैमिली से जुड़ी चीज़ों को लेकर। आपका मन करेगा कि घर का माहौल और ज़्यादा शांत और सुरक्षित हो। ऐसा हो सकता है मकर राशि वाले घर में कोई बदलाव की सोचे या किसी फैमिली इश्यू को सुलझाना चाहें। बुध गोचर के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लें। इस अवधि में आप कभी-कभी बिना पूरी प्लानिंग के एक्शन लेने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी घरेलू या पारिवारिक निर्णय गुस्से या जल्दबाज़ी में लेने के बजाय सोच-समझकर ही लें।

उपाय: घर के बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लें और कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते समय उनसे सलाह अवश्य लें।

कुंभ राशि

जब बुध मेष राशि में प्रवेश करेगा, तो ये कुंभ राशि वालों की कुंडली के तीसरे भाव में बदलाव लेकर आएगा। इस समय आपका दिमाग बहुत तेज़ चलेगा और आप काफी एक्टिव महसूस करेंगे। नई बातें सीखने, लोगों से जुड़ने या किसी टॉपिक पर डिस्कस करने का यह बहुत अच्छा समय है। आपका मन करेगा कि अपने आइडियाज़ को लोगों से शेयर करें, सोशल सर्कल बढ़ाएं या कहीं छोटा-सा ट्रिप प्लान करें, ताकि आप कुछ नया अनुभव कर पाएं। हालांकि, इस समय आपको थोड़ा सावधान भी रहना होगा, क्योंकि बुध गोचर के कारण आप बातों में जल्दीबाज़ी कर सकते हैं या बिना सोचे कुछ कह सकते हैं। इससे कभी-कभी गलतफहमी या बहस भी हो सकती है। इसलिए बोलने से पहले सोचें और कोशिश करें कि आपकी बातों से सामने वाला आहत न हो।

उपाय: हरी सब्ज़ियां या हरे फल किसी ज़रूरतमंद को दान करें।

मीन राशि 

बुध का मेष राशि में गोचर, मीन राशि वालों की कुंडली के दूसरे भाव को प्रभावित करेगा, जो कि धन, चीज़ों और आत्म-सम्मान से जुड़ा होता है। इस समय आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति को लेकर ज़्यादा प्रैक्टिकल ढंग से सोचने लगेंगे। यह समय बजट बनाने, खर्चों पर नज़र रखने, या किसी नए इनकम सोर्स पर काम शुरू करने के लिए अच्छा है। आप पैसों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करेंगे और कुछ रिस्क लेने के लिए भी तैयार रहेंगे ताकि इनकम बढ़ सके। लेकिन ध्यान रहे, बुध गोचर के प्रभाव से मीन राशि के लोगों द्वारा जल्दबाज़ी में कोई फाइनेंशियल फैसला लेने की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़ें। जल्दी फायदा पाने के बजाय, लंबे समय की फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर फोकस करें।

उपाय: घर में तुलसी के पौधे की सेवा करें और रोज़ सुबह उसे जल चढ़ाएं।

हर राशि पर इसका असर अलग-अलग होगा, क्योंकि बुध आपकी कुंडली के अलग-अलग भावों पर प्रभाव डालेगा। ऐसे में यह ज़रूरी है कि आप इस समय में आत्म-नियंत्रण बनाए रखें। इस गोचर का फायदा उठाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने विचारों और शब्दों में स्पष्टता रखें, जल्दबाज़ी से बचें और सोच-समझकर कदम उठाएं। 

अगर आप व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर बुध के मेष राशि में गोचर का प्रभाव जानना चाहते हैं या कोई अन्य ज्योतिषीय जानकारी पाना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के विशेषज्ञ ज्योतिषी एस्ट्रो कुमार हानु से संपर्क कर सकते हैं। आपके लिए पहली कॉल या चैट बिलकुल मुफ्त है।

के द्वारा
article tag
Planetary Movement
के द्वारा
article tag
Planetary Movement
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!