अपनी राशि चुनें
यह सप्ताह आपके लिये नई उमंग, नया उत्साह लेकर आने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में अपने अतीत के कार्यों का आकलन कर सकते हैं। भविष्य की योजनाएं बनाने के लिहाज से भी समय आपके लिये अच्छा है हालांकि आप थोड़े कन्फ्यूज़न में भी रह सकते हैं इसलिये आपके लिये सलाह है कि किसी दोस्त या फिर घर के किसी बड़े बुजूर्ग की सहायता लें ताकि आप बेहतर निर्णय ले सकें। इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण परिवर्तनों का अनुभव भी आप कर सकते हैं। कार्य के सिलसिले में मुमकिन है की आपको किसी ज़रूरी निर्णय लेने के लिए बुलाया जाए। इसलिए आपने प्लान पहले ही बना लें। आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है। यह घर के किसी काम को लेकर ही होगा। आपमें से कुछ व्यक्ति अपनी माता या पिता के स्वास्थय को लेकर चिंतित हो सकते है। उनका ध्यान रखें।