- Home
- Rashifal2021
- Mesh family rashifal 2021
मेष फैमिली राशिफल 2021 (Mesh Rashifal Family 2021) आपके लिए संकेत कर रहा है कि शनि के प्रभाव की वजह से आपको पारिवारिक सुख ज्यादा नहीं मिल पाएगा। आप काम में अधिक व्यस्त रहेंगे जिससे परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। वहीं साल के मध्य महीने में आपकी फैमिली लाइफ बेहतरीन रहने के आसार हैं। साल के पहले महीने यानि जनवरी में व्यापार भाव के स्वामी त्रिकोण के स्वामी के साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाएंगे, जिससे परिवार में सुख-शांति का वास बना रहेगा। वहीं फरवरी में चार ग्रहों की युति से चतुरग्रही राजयोग बनेगा, जिसकी वजह से पारिवारिक विवाद समाप्त हो जाएगा।
वर्ष कुंडली 2021 के देखकर एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) का मानना है कि मार्च में शनि की दृष्टि पड़ने से पारिवारिक जीवन तनावग्रस्त रहने के आसार हैं। आपकी माता-पिता के साथ नोकझोंक हो सकती है। वहीं अप्रैल में बुध का मीन में गोचर करने से, आप अपने परिजनों और दोस्तों को किसी कारणवश अनदेखा कर सकते हैं। 26 मई को बुध मिथुन में गोचर करेंगे, जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप उन लोगों के साथ वक्त बिताना पंसद करेंगे, जो आपको पसंद करते हैं और प्यार करते हैं।
मेष पारिवारिक राशिफल 2021 के मुताबिक, जून में चंद्रमा का शनि के साथ 12वें भाव में विषयोग बनाना, सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि 3 जून को बुध वृषभ में प्रवेश करेंगे, जिससे आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने की संभावना है। इस अवधि में आप अपने परिजनों के साथ सैर-सपाटे पर भी जा सकते हैं। वहीं जुलाई के महीने में परिवार में खुशहाली बनी रहेगी और आपको परिजनों का भरपूर सहयोग भी मिलेगा।
एस्ट्रोयगी ज्योतिषाचार्य का कहना है कि साल 2021 के अगस्त माह में सूर्य का कर्क में गोचर करके बुध के साथ एक आदित्य योग बनाना, पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है। वहीं इस अवधि में माता-पिता की सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। इसके बाद सितंबर में आपकी फैमिली कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकती है। साथ ही आप किसी काम की वजह से अपने परिवार से दूर भी जा सकते हैं।
मेष पारिवारिक राशिफल 2021 (Mesh Rashifal Family 2021) के अनुसार, अंतिम तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर में आपके पारिवारिक जीवन में नोकझोंक और झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है। लिहाला आपको बहस करने से बचना होगा। वहीं केतु इस साल आपकी राशि के अष्टम भाव में रहेंगे जिससे आपके भाई-बहनों के लिए कुछ परेशानी पैदा हो सकती है। इसलिए आपको उनकी मदद के लिए तत्पर रहना होगा। इस साल आपके ससुराल पक्ष के साथ रिश्ते बिगड़ने के योग बन रहे हैं।
साल 2021 में राहु आपकी राशि के द्वितीय भाव में विराजमान रहेंगे जिससे परिजनों के बीच थोड़ी नोकझोंक बनी रह सकती है। साथ ही आपका परिवार के प्रति लगाव और बढ़ सकता है। आपका माता के प्रति प्रेम और प्रगाढ़ होने की संभावना है। इस अवधि में आपको संतान की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। मेष पारिवारिक राशिफल 2021 के अनुसार आपका पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। लिहाजा आपको धैर्य और संयम के साथ काम करना होगा और आपा नहीं खोना होगा।