- Home
- Rashifal2021
- Vrishabha family rashifal 2021
वृषभ राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Family 2021) के मुताबिक आपका पारिवारिक जीवन मिला जुला रहने के संकेत हैं। वर्षारंभ में आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बने रहने की संभावना है यह तनावपूर्ण स्थिति फरवरी में खत्म हो सकती है। वहीं मार्च का महीना पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए शुभ फलदायी होगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा। वर्ष के मध्य में यानि अप्रैल से सितंबर के बीच बृहस्पति की दृष्टि आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होगी, जिसकी वजह से परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी और आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। आपको अपने माता-पिता की सेहत पर जून और जुलाई में काफी ध्यान देना होगा। हालांकि आपका अपने भाई-बहन के साथ मन मुटाव हो सकता है।
वृषभ पारिवारिक राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Family 2021) में 2 जून से 6 सितंबर तक मंगल का आपकी राशि के तीसरे व चौथे भाव में गोचर करना आपके पारिवारिक जीवन में ग्रहण लगा सकता है। अगस्त और सितंबर माह पारिवारिक मामले में बेहतर रहने वाला है परंतु आप का आधिकारिक स्वभाव तनाव पैदा कर सकता है।
साल 2021 में राहु का आपकी राशि के प्रथम भाव में विराजमान होने से आपकी जिंदगी में सालभर उतार-चढ़ाव बना रहेगा। रोहिणी नक्षत्र में राहु के मौजूद होने से आपको अपने भाइयों का भरपूर सहयोग मिल सकता है। वहीं केतु का आपकी राशि के सप्तम भाव में बैठा होना और अनुराधा नक्षत्र में केतु का मौजूद होना मिलाजुला ही परिणाम देगा। आपकी मैरिड लाइफ में तनाव आ सकता है लेकिन आपका प्रेम कम नहीं होगा। अक्टूबर माह में बृहस्पति का अष्टम भाव में विराजमान होने से आपके पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है वरना बड़ी परेशानी आ सकती है।
मंगल का वृषभ राशि परिवर्तन करने से पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा जाने वाला नहीं होगा क्योंकि मंगल और राहु का सातवें में एक अंगारक योग बन जाता है, जिससे आपका परिजनो से मनमुटाव छोटी-छोटी बातों में झगड़ा हो सकता है। मार्च का समय पारिवारिक जीवन वालों के लिए बहुत अच्छा नहीं कह सकते। कुल मिलाकर वृषभ राशि वालों के लिये वृषभ पारिवारिक राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Family 2021) उतार-चढ़ाव वाला वर्ष रहने के संकेत कर रहा है।