- Home
- Rashifal2021
- Tula family rashifal 2021
तुला फैमिली राशिफल 2021 (Tula Rashifal Family 2021) के अनुसार यह साल पारिवारिक तौर पर मिलाजुला रहने वाला है। लेकिन शनि का चौथे भाव में बैठा होने से आप अपने घर से दूर ही बने रहेंगे। फिर चाहे वो काम के सिलसिले में हो या पारिवारिक नोकझोंक की वजह से हो। साल की शुरुआत में आपके परिजनों को आपकी तरफ से विवाह या प्रमोशन जैसे शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है। वहीं 4 जनवरी को शुक्र का धनु में गोचर होने से आपका अपने भाई-बहन के साथ संबंध और घनिष्ठ होने की संभावना है।
तुला पारिवारिक राशिफल 2021 के मुताबिक, फरवरी में बुध का मकर राशि में आने से आपको नए दोस्त मिलने की संभावना है। साथ ही आपका सामाजिक विस्तार होने और कई आकर्षक लोगों से मिलने के योग भी बन रहे हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि दोस्तों और परिजनों से ज्यादा उम्मीद ना रखें। वहीं मार्च का महीना विद्यार्थियों के लिए अनुकूल है, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।
तुला पारिवारिक राशिफल 2021 (Tula Rashifal Family 2021) के दूसरे तिमाही के पहले चरण यानि अप्रैल के महीने में आपकी संतान की शिक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है। यह समय मेहनत के जरिए सफलता पाने वाला है। इस अवधि के दौरान परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और और किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति पैदा नहीं होगी। वहीं मई में शनि के व्रकी होने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती है। इस समय आपको जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।
साल 2021 के दूसरे तिमाही के मध्य चरण यानि जून में मंगल का कर्क राशि में परिवर्तन होने से मन अस्थिर रहेगा। जिसकी वजह से दोस्तों और परिजनों के साथ झगड़े होने और तर्क-वितर्क की स्थिति पैदा होने की संभावना है। आपको शांत और धैर्य के साथ काम लेने की सलाह दी जाती है। वहीं 25 जुलाई को बुध का कर्क में गोचर करने से पिता के साथ आपके सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित हो सकते हैं। साथ ही आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को वहन बखूबी करेंगे।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्य की माने तो वर्ष के तीसरे तिमाही के पहले चरण यानि अगस्त में मंगल का सिंह में गोचर करने और शुक्र के साथ बैठने से आपकी संतान को शिक्षा में सफलता मिलने के आसार हैं। साथ ही जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके सफल होने का भी योग बन रहा है। वहीं सिंतबर में शुक्र बुध के साथ सुख स्थान में बैठकर एक नीचभंग राजयोग बना रहा है, इसकी वजह से आप अपने पैतृक घर की मरम्मत करा सकते हैं।
साल 2021 के चौथे तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर में शुक्र का धनु में गोचर करने से आपके युवा रिश्तेदारों के साथ मजबूत संबंध बनने के योग बन रहे हैं। वहीं इस साल आपको माता की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। 2021 में केतु आपकी राशि के दूसरे भाव में होगा, जिसकी वजह से आपके घर में किसी बात को लेकर नोकझोंक होने की संभावना है। साथ ही धन की वजह से घर में क्लेश भी पैदा हो सकता है।
दूसरी ओर राहु इस साल आपकी राशि के आठवें भाव में होंगे, जिसकी वजह से मानसिक तनाव बने रहने की संभावना है। आप एक ऐसी यात्रा करेंगे जिसके लिए आप कतई उत्साहित नहीं होंगे। वहीं आपको अपने स्वास्थ्य और परिजनों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। कुल मिलाकर तुला राशि के लिये तुला पारिवारिक राशिफल 2021 फैमिली लाइफ के लिए अनुकूल रहने वाला है।