- Home
- Rashifal2021
- Tula career rashifal 2021
तुला करियर राशिफल 2021 (Tula Rashifal Career 2021) का संकेत है कि इस वर्ष आप अपने करियर में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। साल के पहले महीने यानि जनवरी में कार्यक्षेत्र के स्वामी बुध का सूर्य के साथ धनु राशि में बैठना करियर के लिहाज से उत्तम रहने वाला है। वहीं व्यापार का स्वामी भी बृहस्पति शनि के साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहा है, जो व्यवसाय को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है। वहीं फरवरी में 4 ग्रहों का एक साथ सुख के स्थान में बैठकर चतुरग्रही राजयोग बनाना, व्यापार में उन्नति के लिए अच्छा संकेत कर रहा है।
तुला करियर राशिफल 2021 के अनुसार, मार्च का महीना नौकरीपेशा वालों के लिए अच्छा रहेगा लेकिन बिज़नेस वर्ग के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस अवधि में व्यापारी वर्ग को क्रोध पर काबू करना पड़ेगा वरना आपको व्यापार में हानि का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सूर्य का कार्यक्षेत्र का स्वामी होकर सुख के घर में कुंभ राशि में बैठा होना और अपने घर पर दृष्टि डालना आपको कार्यक्षेत्र में सफलता, इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बना रहा है।
साल 2021 के दूसरे तिमाही के पहले चरण यानि अप्रैल में सूर्य का मीन राशि में गोचर करना और कार्यक्षेत्र को देखना आपके करियर के लिए नए अवसर प्रदान करने वाला योग बना रहा है। वहीं इस अवधि के दौरान कारोबार के संबंध में व्यापारी वर्ग के लिए विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। मई के महीने में शुक्र कर्म के स्वामी हो करके भाग्य के स्वामी बुध के साथ सुख स्थान में होकर केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं, जिसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता, प्रमोशन और ग्रोथ मिलने की संभावना है। लेकिन व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना अनुकूल नहीं है, आपका मन विचलित रहेगा जिससे व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
तुला करियर राशिफल 2021 (Tula Rashifal Career 2021) के अनुसार, जून का महीना तुला राशि वालों के करियर के लिए अति उत्तम रहने वाला है। इस महीने बृहस्पति वक्री होंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे। वहीं व्यापारियों के लिए जुलाई का महीना अच्छा रहेगा लेकिन नौकरीपेशा के लिए संघर्षमय रहेगा। ऑफिस में आपको कार्यों में असफलता प्राप्त होगी और आपको बॉस के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। आपको सहकर्मी से विश्वासघात भी मिलने की संभावना है।
साल 2021 के तीसरे तिमाही के पहले चरण यानि अगस्त का महीना कार्यक्षेत्र व व्यापार के लिए लाभ के संकेत दे रहा है। वहीं अक्टूबर में शुक्र का केंद्र के स्वामी बुध के साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाना और सूर्य का कन्या राशि में मंगल के साथ सुख के घर में बैठना कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम परिणाम देने वाला रहेगा। परंतु बिजनेस वालों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा यानि परिश्रम करने पर ही सफलता मिलने की संभावना है।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्य की माने तो नवंबर का समय व्यापार और करियर को चमकाने वाला हो सकता है। इस समय बिजनेस के क्षेत्र में शनि और बृहस्पति विराजमान हैं। साथ ही गुरु और शनि का मार्गी होकर केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाना, बिजनेस में विस्तार और ऑफिस में नई उपलब्धि के अवसर प्रदान कर रहा है। 2021 का अंतिम महीना दिसंबर नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को सामान्य परिणाम देगा।
इस साल राहु आपकी राशि में आठवें घर में विराजमान है, जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। आपका कोई पुराना राज बाहर आने की भी संभावना है। कुल मिलाकर तुला करियर राशिफल 2021 आपके लिये करियर के क्षेत्र में उपलब्धियों भरा रहने के आसार हैं।