ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



कन्या करियर राशिफल 2021


कन्या करियर राशिफल 2021 (Kanya Career Rashifal 2021) के अनुसार करियर के मामले में यह वर्ष मिलाजुला बने रहने के संकेत दे रहा है। इस साल बृहस्पति अपनी पंचम दृष्टि से आपके करियर हाउस के देख रहे हैं जिसके फलस्वरूप आपको व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है। वहीं सालभर शनि का आपकी राशि के पंचम भाव में होने से आप बीच-बीच में नौकरी बदलने की सोचने लगेंगे। करियर राशिफल 2021 के लिहाज से जनवरी, मार्च और मई का महीना नौकरीपेशा और बिज़नेस के लिए अति उत्तम होगा। 


कन्या करियर राशिफल के अनुसार जनवरी में कन्या लग्न व कार्यक्षेत्र का स्वामी बुध का सूर्य के साथ सुख स्थान पर बैठना और आदित्य योग बनाना आपके कार्यक्षेत्र के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। साथ ही सूर्य की दृष्टि कार्यक्षेत्र पर पड़ने से बिज़नेस वर्ग वालों की चांदी रहने वाली है। वहीं फरवरी के महीने में सुख के घर में चार ग्रहों का एक साथ होकर चतुरग्रही योग बनाने से करियर और बिज़नेस के लिए सही समय रहने वाला है।


साल 2021 के मार्च महीना व्यापारी वर्ग के लिए थोड़ा संघर्षरत रहने वाला है। आपको व्यापार में लाभ कम और हानि का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नौकरीपेशा वालों के लिए यह माह उत्तम रहेगा क्योंकि सूर्य कुंभ राशि में सुख के घर शुक्र के साथ मिलकर एक सुख देने वाला योग बना रहा है। वर्ष के दूसरे तिमाही के पहले चरण यानि अप्रैल में नौकरीपेशा और बिज़नेस वालों को ग्रोथ मिल सकती है। वहीं ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को दिया जा सकता है। इस अवधि में बिजनेस में विस्तार होने की और नौकरीपेशा वालों को पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है। 
दूसरे तिमाही के मध्य महीना यानि मई में व्यापार के घर पर शनि की दृष्टि पड़ना और उसी घर का स्वामी चंद्रमा का बारहवें भाव में बैठना। मन को अस्थिर करने का काम करेगा। जिसकी वजह से आप पुरानी नौकरी छोड़कर नई नौकरी पाने की सोच सकते हैं।मई की शुरुआत में नौकरीपेशा वालों के मनचाहा ट्रासंफर मिलने की संभावना है। वहीं वर्ष 2021 का जून महीना नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन शनि का वक्री होने से आप नौकरी परिवर्तन का मन बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। 


कन्या करियर राशिफल 2021 (Kanya Career Rashifal 2021) के मुताबिक तीसरे तिमाही के पहले चरण यानि जुलाई व्यवसायी वर्ग के लिए अच्छा है लेकिन नौकरीपेशा वालों के लिए संघर्षरत रहेगा। नौकरीपेशा वालों को धैर्य और संयम से काम लेना होगा। ऑफिस में बड़े अधिकारियों से बहस करने से बचना होगा और उनसे संबंध अच्छे रखने होंगे। ऑफिस के कामों की वजह से आपका मन अशांत भी रहने की संभावना है। वहीं अगस्त का महीना करियर के मामले में शानदार रहने वाला है, क्योंकि सूर्य का कर्क राशि में गोचर करने और सुख के घर में बुध के साथ बैठने से आदित्ययोग बन रहा है, जो व्यापारी वर्ग के व्यवसाय के विस्तार के लिए और ऑफिस में आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट दिलाने के योग बना रहा है। 


2021 कन्या राशिफल को देखते हुए एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) का कहना है कि सितंबर में सूर्य का गोचर करके अपने घर में आना और पराक्रम का स्वामी होना, व्यापार व कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। वहीं चौथे तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर के समय कन्या लग्न का स्वामी बुध का त्रिकोण में जाकर केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाना नौकरीपेशा वर्ग के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है लेकिन बिज़नेस वालों के लिए संघर्षमय रहेगा। वहीं नवंबर के महीने में व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा वालों के लिए नए अवसर पैदा हो सकते हैं। इस अवधि में आपके व्यापार में विस्तार और कार्यक्षेत्र में इंक्रीमेंट होने के योग बन रहे हैं। 


वर्षांत में यानि दिसंबर के महीने में सूर्य का वृश्चिक में गोचर करके सुख के स्थान में धन के स्वामी बुध के साथ बैठना बुधादित्य योग बनाता है, जो कार्यक्षेत्र और व्यापार को चमकाने वाला रहेगा। वहीं साल 2021 में राहु आपकी राशि के नवम भाव में रहेगा, इसकी वजह से नौकरी में ट्रांसफर मिलने की संभावना है और आपका ट्रांसफर फ़ायदेमंद ही साबित होगा। साथ ही इस साल केतु का आपकी राशि के तृतीय भाव में रहने से कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों को भरपूर सहयोग मिल सकता है, जिसकी वजह से आपका प्रमोशन भी होने की संभावना है। 


कुल मिलाकर कन्या करियर राशिफल 2021 (Kanya Career Rashifal 2021) के अनुसार कहा जा सकता है कि आपका करियर इस साल उपलब्धियों भरा रहने वाला है।

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2021 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

कन्या राशिफल 2021

ReadMoreButton

कन्या प्रेम राशिफल 2021

ReadMoreButton

कन्या वित्त राशिफल 2021

ReadMoreButton

कन्या पारिवारिक राशिफल 2021

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support