- Home
- Rashifal2021
- Vrishabha career rashifal 2021
वृषभ करियर राशिफल 2021(Vrishabha Rashifal Career 2021) संकेत कर रहा है कि इस साल आपको कठिन परिश्रम करना होगा तभी सफलता हाथ लगेगी। क्योंकि आपके लाभ स्थान के स्वामी बृहस्पति आपके करियर भाव में गोचर करने वाले हैं, परिणामस्वरूप इस साल आपको करियर में उन्नति निश्चित मिलेगी। हालांकि सालभर आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन कड़ी मेहनत की वजह से आपको करियर में सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
वर्ष की शुरुआत में आपको कर्म और भाग्य दोनों का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त होगी। सलाह दी जाती है कि जनवरी माह में आप धन का निवेश करने से बचें और किसी को उधार भी ना दें। वहीं फरवरी माह भी कार्यक्षेत्र के लिए शुभ रहने वाला है क्योंकि 4 ग्रहों का सुख के स्थान में युति करके एक चतुरग्रही राजयोग बन रहा है। मार्च के महीने में नौकरीपेशा वालों के लिए प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं। वहीं बिजनेस वालों के लिए यह माह अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि मंगल, राहु का एक साथ होने से अंगारक योग बन रहा है। इसके अलावा अप्रैल का महीना खर्चीला रह सकता है क्योंकि इस महीने आप लंबी यात्रा कर सकते हैं यानि कि कारोबार से संबंधित विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) की माने तो, वर्ष 2021 का मई माह वृषभ राशि वालों के लिए बेहतरीन समय रहने वाला होगा क्योंकि करियर पर सूर्य की दृष्टि, भाग्य पर मंगल की दृष्टि, करियर को बृहस्पति भी देख रहा है, इस दौरान करियर में कई सकारात्मक बदलाव होगे और आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ देंगे। हालांकि बुद्धि भ्रमित हो सकती है और चित्त एकाग्र नहीं रहेगा क्योंकि 29 मई से 22 जून तक बुध वक्री रहेंगे।
जून माह में सूर्य राहु के साथ सुख के स्थान पर विराजमान है इसलिए सुख में कमी आएगी। वहीं वृषभ राशि के प्रथम भाव में राहु का गोचर व्यापार में आपको धनलाभ प्राप्त करा सकता है। साल 2021 में केतु आपकी राशि के सातवें भाव में विराजमान रहेगा, जिससे आपको व्यापार के क्षेत्र में थोड़ा फायदा मिल सकता है लेकिन बिज़नेस पार्टनर से संबंध खराब होने की संभावना है। इसके अलावा मंगल 2021 में 22 फरवरी को गोचर कर वृष राशि में चले जाएंगे वह 14 अप्रैल 2021 तक वृष राशि में ही रहेंगे मंगल का केंद्र का स्वामी होकर केंद्र में बैठना एवं करियर को भी देखना करियर को चमकाने वाला समय रहेगा। इस अवधि में नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट संबंधी योग बन रहे हैं और व्यापारिक वर्ग के व्यापार में विस्तार की संभावना है।
वृषभ करियर राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Career 2021) में शनि आपकी राशि के नवम भाव में विराजमान रहने वाला है। शनि की शुभ स्थिति आपको मनचाहा ट्रांसफर दिलाने में मदद करेगी। हालांकि व्यवसायी वर्ग को सचेत रहने की जरूरत है, इस साल साझेदारी करने से बचना होगा। व्यापार में सफलता आपको कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के बाद ही प्राप्त होगी क्योंकि इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। वर्ष के अंत में वृषभ राशि वालों को करियर में एक नई ऊंचाई मिल सकती है। कुल मिलाकर साल 2021 वृषभ राशि के लिए करियर की दृष्टि से मिलाजुला रहने वाला हो सकता है।