- Home
- Rashifal2021
- Vrishabha finance rashifal 2021
वृषभ फाइनेंस राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Finance 2021) का संकेत है कि यह साल आर्थिक स्थिति में मिलाजुला रहने वाला है, क्योंकि वर्ष की शुरुआत में मंगल आपकी राशि के बारहवें भाव में बैठेंगे जो आपके खर्चों में वृद्धि करेंगे और आपकी उन्नति में भी बाधाएं आने की संभावना है। वहीं वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी, अप्रैल का पहला हफ्ता , मई से जुलाई का अंतिम हफ्ता और सितंबर का महीना धन प्राप्ति के योग बना रहा है। परंतु जनवरी के पहले सप्ताह, अप्रैल के मध्य सप्ताह, सिंतबर के अंतिम हफ्ते और नवंबर माह के दौरान आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप तनाव में भी आ सकते हैं। इसलिए पहले से ही धन संचय करना शुरू कर दें।
साल 2021 की शुरुआत में सट्टेबाजी या किसी भी प्रकार के लेन-देने से दूर रहें वरना आपको वित्त संबंधी समस्या पैदा हो सकती है। मार्च का महीना नौकरीपेशा वालों के लिए धनलाभ होगा लेकिन व्यापारी वर्ग के लिए मुश्किल का दौर होगा। अप्रैल का महीना आपके लिए खर्चीला साबित हो सकता है क्योंकि आप किसी यात्रा या भोगविलास की वस्तुओं पर व्यय करेंगे। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि फिजूल खर्ची से खुद को बचाएं। वित्त मामलों में मई और जून का महीना बेहद लाभकारी रहेगा क्योंकि भाग्य स्थान पर मंगल की दृष्टि है। खासतौर पर कपड़ा, मेडिकल, कम्युनिकेशन, खनिज और तकनीक संबंधी क्षेत्रों में मुनाफ़ा होने की संभावना है।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) की माने तो जुलाई 2021 में बृहस्पति के शुभ प्रभाव की वजह से आपको कई स्त्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही शनि का आपकी राशि के नवम भाव में विराजमान होना भी स्थायी संपत्ति के योग बना रहा है। अगस्त से सितंबर के मध्य में आपके लिए नए वाहन और घर खरीदने के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल आपको वित्त के मामले में थोड़ा सजग रहना पड़ेगा और धन संचय भी करना पड़ेगा। इस साल आप वित्त के मामले में समझदारी के साथ काम लें। इसके अलावा 22 फरवरी 2021 को मंगल ग्रह सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जो फाइनेंस की दृष्टि से मार्च का समय वृष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा जाने वाला होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे क्योंकि इसी समय मंगल धन को भी देख रहे होंगे और धन के मामले में नये जरिए बनाने का योग भी बना रहे होंगे।
वर्ष कुंडली 2021 में राहु का आपकी राशि के प्रथम भाव में विराजमान होने और राहु के कृतिका नक्षत्र में उपस्थित होने से आपको व्यापार के क्षेत्र में धनलाभ होने के प्रबल योग हैं। वहीं केतु का साल 2021 में आपकी राशि के सप्तम भाव में विराजमान होना और केतु का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना जातकों को वित्त संबंधी फायदा दिलाने के योग बना रहा है। साथ ही व्यापारी वर्ग के जातकों को दीर्घकालीन धनलाभ भी प्राप्त होने की संभावना है।
वृषभ वित्त राशिफल 2021 का संकेत है कि यह साल आपके लिये मिला जुला रहने वाला है। नवंबर में शनि का चंद्रमा को देखना धन लाभ का योग बना देता है। वहीं दिसंबर में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लिए वित्तीय राशिफल 2021 कड़ी मेहनत और वित्तीय प्लानिंग के साथ फलदायी बनाया जा सकता है। इस साल आप किसी भी प्रकार का कर्ज लेने से अवश्य बचें और किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स पर बिना पढ़े-समझे हस्ताक्षर कतई ना करें।