- Home
- Rashifal2021
- Vrishchik finance rashifal 2021
वृश्चिक फाइनेंस राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal Finance 2021) के अनुसार फाइनेंस के मामले में यह साल काफी अच्छा रहने के आसार हैं। हालांकि इस साल आपका धन खर्च भी होगा लेकिन आप मुनाफा भी खूब कमाओगे। वहीं साल 2021 के पहले महीने यानि जनवरी में मंगल के लाभ स्थान पर दृष्टि लाभेश चंद्रमा के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहा है जो आर्थिक मामलों के लिए अति शुभ है। आपको धन लाभ होगा। वहीं वैलेंटाइन के महीने में मंगल अपने घर में बैठकर धन पर दृष्टि डाल रहा है, जिससे धन के बढ़ने के योग बन रहे हैं। यह समय वित्त के लिए काफी अच्छे परिणाम देगा।
वृश्चिक वित्त राशिफल 2021 के अनुसार मार्च की अवधि में आपको अप्रत्याशित मुनाफा दिखाई देगा। इस समय आफ निवेश की बारे में सोच सकते हैं। लेकिन उससे पहले एक सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें। वहीं अप्रैल में आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। आपका धन धार्मिक कार्यक्रमों में खर्च होने की संभावना है। वर्ष के दूसरे तिमाही के मध्य चरण यानि मई में मंगल की दृष्टि भाग्य व लग्न पर रहेगी जो लाभ संबंधी योग बना रहा है, इसकी वजह से आपको धन लाभ होता दिखाई दे रहा है। साथ ही जून माह में वित्तीय लाभ का अच्छा योग बन रहा है। लेकिन आप किसी निवेश या किसी लेनदेन को करने से बचें।
वृश्चिक वित्त राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal Finance 2021) के मुताबिक, जुलाई में सूर्य का गोचर होकर मिथुन में बैठना और कार्यक्षेत्र को देखना धन लाभ के योग बनाते दिख रहा है। इस अवधि में आप काम के सिलसिले में यात्रा करेंगे और आपको अप्रत्याशित लाभ होगा। वही अगस्त शनि का कार्यक्षेत्र में आना और बृहस्पति का वक्री होना शुभ फल देने वाला है। आपकी वित्तीय स्थिति इस वक्त सुधरने के आसार हैं। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं ।
वर्ष 2021 के सितंबर महीने में बुध, शुक्र का सुख के स्थान में नीचभंग राजयोग बनाना धन के लिए अनुकूल समय रहने वाला है। आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना है और शेयर मार्केट से आपको अच्छा रिटर्न भी मिलने की उम्मीद है। सूर्य का गोचर करते हुए अपने घर में पराक्रम का स्वामी होकर मंगल के साथ बैठना आपको धन के नए स्त्रोत भी मिलने के संकेत दे रहा है। वहीं अंतिम तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर में आपको धन निवेश करने से बचना होगा। आर्थिक मामलों के लिए यह समय सही नहीं है।
साल 2021 का नवंबर महीना आपके खर्चे के योग बना रहा है। आपको फिजूल खर्च न करने की सलाह दी जाती है। इस माह आप लंबी यात्राएं कर सकते हैं जिसमें अधिक धन खर्च होगा। वहीं साल के अंतिम महीने यानि दिसंबर में धन के मामले में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। इस साल राहु आपकी राशि के सप्तम भाव में होंगे, जिसकी वजह से धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
2021 में केतु वृश्चिक राशि के प्रथम भाव में विराजमान रहेंगे, इसकी वजह से आपको कारोबार संबंधी यात्राओं से धन लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर वृश्चिक फाइनेंस राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal Finance 2021) वित्तीय मामले में आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का फल इस साल ही देखने को भी मिलेगा।