- Home
- Rashifal2021
- Dhanu finance rashifal 2021
धनु फाइनेंस राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal Finance 2021) के अनुसार, यह साल वित्त के मामले में शानदार रहने के संकेत दे रहा है। इस साल आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही रुका हुआ धन आपको इस साल मिलने की संभावना है। लिहाजा वित्तीय मामलों के लिए जनवरी, जलुाई से सितंबर और अक्टूबर का महीना काफी बेहतरीन रहने वाला है। साल के प्रथम माह यानि जनवरी में सूर्य का कार्यक्षेत्र का स्वामी होकर सुख स्थान में आना सुख संबंधी योग बनाना, धन लाभ के लिए अच्छा समय रहेगा। आपके द्वारा पहले किए गए निवेश से आपको धन लाभ मिल सकता है।
धनु वित्त राशिफल 2021 के मुताबिक, वित्त के मामले में फरवरी के महीने में मंगल का स्वग्रही होकर धन पर दृष्टि डालना व धनेश का होना धनु जातकों के धन पक्ष में बढ़ोत्तरी कर सकता है। इस समय आपको अप्रत्याशित मुनाफा प्राप्त हो सकता है। कारोबार संबंधी विदेश यात्रा करने से आपको धन लाभ मिलने की संभावना है। वहीं मार्च में बिजनेस भाव में राहु, मंगल का अंगारक योग बनाना आपके मन में क्रोध पैदा कर सकता है जिससे आपको धन हानि भी हो सकती है।
साल 2021 के दूसरे तिमाही के पहले चरण यानि अप्रैल में आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी। वहीं मई के महीने में आपको एक्स्ट्रा आमदनी के कई मौके मिल सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हो जाएगी। दूसरे तिमाही के अंतिम महीने यानि जून में आपके लिए धन खर्च के योग बन रहे हैं। इसलिए आपको फिजूल खर्ची से बचना होगा। इस समय की गई बचत भविष्य में आपके काम आएगी। साथ ही जून और जुलाई माह में किसी प्रकार का निवेश करने और उधार देने से आपको बचना चाहिए।
धनु फाइनेंस राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal Finance 2021) के मुताबिक, जुलाई में सूर्य का मिथुन में आना सुख संबंधी योग बनाता है, इसकी वजह से आपको धन लाभ मिलेगा। हो सकता है अचानक से धन लाभ हो जाए और पहले किए गए निवेश का अच्छा रिर्टन मिले। वहीं अगस्त में ग्रहों की स्थिति के अनुसार आप अच्छे पैसे कमाएंगे। कोई नया वाहन या घर भी खरीद सकते हैं। अगर आप विदेशी कारोबार से जुड़े हैं तो आपको मुनाफा भी प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा सितंबर में बुध शुक्र का सुख के स्थान में नीचभंग राजयोग बनाना धन लाभ का संकेत कर रहा है।
वर्ष 2021 के अंतिम तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर में वित्तीय हालत ठीक नहीं रहेगी क्योंकि धन के स्थान पर शनि की दृष्टि पड़ रही है, जो धन हानि का संकेत देती है। वहीं नवंबर में सूर्य का राशि गोचर करके सुख के घर में मंगल के साथ आना आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के योग बना रहा है। धन को लेकर चल रही चिंता आपकी समाप्त हो जाएगी। आप व्यापार संबंधी विदेश यात्रा करेंगे और अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होगा।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल राहु का आपकी राशि के छठें भाव में बैठना, खर्चों में बढ़ोत्तरी कर सकता है। लेकिन आप इस दौरान पुराना कर्ज चुका पाएंगे। आपको पिता की तरफ से धन लाभ भी हो सकता है। वहीं केतु आपकी राशि में 12वें भाव में हैं, इसकी वजह से आपको सोच समझकर निवेश करने की जरूरत है। आपके खर्चें भी बढ़ेंगे और काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। कुल मिलाकर वित्त के मामले में धनु वित्त राशिफल 2021 आपके के लिए अनुकूल रहने वाला है।