- Home
- Rashifal2021
- Vrishabha love rashifal 2021
वृषभ राशि के जातकों के लिए वृषभ प्रेम राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Love 2021) मिलाजुला रहने वाला होगा। साल 2021 में जो लोग सिंगल थे उनको उनका प्यार मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। लव राशिफल 2021 के अनुसार, वृषभ राशि वालों के लिए मई, जुलाई और अगस्त का महीना बहुत ही उत्तम रहने वाला है। लेकिन इस वर्ष आपको अपने रिलेशनशिप को लेकर तनाव रह सकता है और आप दबाव भी महसूस कर सकते हैं। हालांकि समय के साथ-साथ आपकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहने के संकेत भी यह वार्षिक लव राशिफल 2021 (Love Horoscope 2021 in Hindi) कर रहा है।
वृषभ राशि के प्रेमी जातकों का अपने प्रेमी से किसी न किसी बात पर मतभेद सालभर बना रहेगा और संभावना यह भी है कि कई बार आपका पार्टनर आपको समझने में गलती भी कर सकता है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में आप अपने संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखें और शक-संदेह करने से बचें। दरअसल वर्ष के मध्य यानि जुलाई में बृहस्पति का 12वें घर में बैठना आपको प्रेम में बदनामी दिलाने का योग बना रहा है। वहीं शनि का 11वें भाव में विराजमान होना आपकी लव मैरिज में अड़चने पैदा करने के योग बना रहा है।
वर्ष कुंडली 2021 को देखकर एस्ट्रोयोगी के ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि साल का शुरुआत में वैवाहिक जीवन में भरपूर रोमांस रहने वाला है। वहीं फरवरी से अप्रैल तक मंगल की दृष्टि पड़ने से आपके वैवाहिक जीवन में मन मुटाव और नोक झोंक की स्थिति पैदा हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि क्रोध पर काबू बनाए रखें। मई के महीने में एक बार फिर वैवाहिक जीवन में प्यार की बहार आएगी और प्यार के फूल फिर खिलने लगेंगे।
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) की माने तो अगस्त के महीने में आपके प्रेम संबंध मधुर रहने वाले हैं और आप अपने पार्टनर के साथ विवाह करने की योजना बना सकते हैं। इस मामले में आपको परिजनों का भरपूर सहयोग मिल सकता है। साल 2021 के सितंबर माह में पंचम व चतुर्थ भाव के स्वामी का एक साथ सुख के सीध में आने से एक केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाना, शादी के साथ साथ प्यार के लिए भी शुभ रहेगा। वहीं साल 2021 में राहु आपकी राशि के प्रथम भाव में रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि में राहु को परम उच्च माना जाता है। ऐसे में प्रेमी युगलों के लिए बहुत अच्छा समय रहने वाला है। अप्रैल माह में आप अपने पार्टनर के साथ विदेश यात्रा करने की योजना बना सकते हैं।
साल 2021 में छाया ग्रह केतु का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है और केतु इस साल आपकी राशि के सातवें भाव में रहेगा। केतु ग्रह का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना वृषभ राशि के प्रेमी जातकों के लिए अति उत्तम रहने वाला है। 5 जून को केतु का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करने से प्रेमी जातकों को लव मैरिज की सौगात मिल सकती है।
इसके अलावा 22 फरवरी 2021 को मंगल ग्रह सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी। हालांकि मार्च वृषभ लवर्स के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है। आपके प्रेम जीवन में संघर्ष बने रहने की संभावना है। आपका प्रेमी के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा भी हो सकता है।
वर्ष के अंतिम माह यानि नवंबर और दिसंबर आपके लिए अच्छे रहने वाले हैं क्योंकि शुक्र 1 जनवरी 2022 तक वक्री रहेंगे। जिसकी वजह से आपका भाग्य भरपूर साथ देगा और प्रेम संबंधों में ताजगी और मधुरता वापस आ जाएगी। कुल मिलाकर वृषभ वार्षिक प्रेम राशिफल 2021 (Vrishabha Rashifal Love 2021) के अनुसार कहा जा सकता है कि वर्ष की शुरुआत में थोड़ा संभल कर रहें वर्षांत आपकी लव लाइफ के लिये उत्साहजनक रहेगा।