ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मेष प्रेम राशिफल 2021


मेष लव राशिफल 2021 (Mesh Rashifal Love 2021) के मुताबिक इस साल आपकी लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहने वाली है। हालांकि वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन इससे आपका रिश्ता और मजबूत ही होगा। साथ ही इस साल प्रेमी जातक विवाह बंधन में बंध भी सकते हैं। वहीं सिंगल जातकों को एक सच्चा साथी भी इस साल मिलने की उम्मीद है। वहीं साल का पहला महीना यानि जनवरी प्रेमियों और मैरिड कपल्स के लिए अनुकूल रहने वाला है। इस अवधि में आपके बीच प्यार बढ़ेगा।  


एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) की माने तो फरवरी यानि वैलेंटाइन के महीने में सूर्य का मकर में आना व चार ग्रहों का युति करके चतुरग्रही राजयोग बनाना, प्रेमी और वैवाहिक दोनों जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। वहीं मार्च में सूर्य का कुंभ राशि में आना व मंगल का गोचर करके वृषभ में जाना, प्यार करने वालों के लिए अच्छा समय नहीं है। आपका साथी के साथ झगड़ा हो सकता है जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवन साथी से वाद-विवाद की स्थिति पैदा होने की संभावना है। 


मेष प्रेम राशिफल 2021 (Mesh Rashifal Love 2021) के अनुसार, दूसरे तिमाही के पहले चरण यानि अप्रैल में भी प्रेमी जातक आपस में संघर्ष ही करेंगे। आपका प्रेमी के साथ झगड़ा या नोकझोंक होने की संभावना है। लिहाजा आपको तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। आप धैर्य से काम लें और क्रोध को काबू में रखें। वहीं मई के महीने में मेष प्रेमी जातकों को राहत मिलेगी। आपसी मतभेद दूर होंगे और प्यार बढ़ेगा। लेकिन वैवाहिक जीवन में थोड़ा मन चंचल होगा, जिसके चलते आप अपने जीवन साथी पर शक कर सकते हैं। 


वर्ष कुंडली 2021 को देखकर एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी की माने तो जून में बृहस्पति का लग्न में आना और वक्री होना प्रेम जीवन और मैरिड लाइफ को बेहतरीन बनाने के संकेत दे रहा है। वहीं जुलाई में राशि का स्वामी मंगल शुक्र के साथ त्रिकोण में शुभ योग बना रहा है, जो मेष लवर्स( Mesh Lovers) के लिए अच्छा रहेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन भी खूबसूरत रहने के आसार हैं। इसके अलावा अगस्त में सूर्य का कर्क राशि में बुध के साथ आना और आदित्य योग बनाना, प्रेम जीवन के अनुकूल रहने के संकेत दे रहा है। इस अवधि में आप प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इसके अलावा वैवाहिक जीवन वालों के लिए भी यह समय सही रहेगा, क्योंकि बृहस्पति की दृष्टि का इस घर पर पड़ना यह एक बहुत अच्छा परिणाम देने वाला होगा।


मेष राशिफल 2021 के मुताबिक तीसरे तिमाही के अंतिम चरण यानि सितंबर में मैरिड और लव लाइफ दोनों बेहतरीन रहने वाली हैं। आपके प्रेम संबंधों में सुधार आएगा और पार्टनर के साथ संबंध और मजबूत होंगे। वहीं अंतिम तिमाही के पहले चरण यानि अक्टूबर में वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव बना रहेगा। इसके अलावा नवंबर में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा हो सकती है। यह समय आपके प्रेम की परीक्षा का समय हो सकता है जिसमें आपको समझदारी से पास होने की आवश्यकता होगी। 


वर्ष 2021 के अंतिम महीने यानि दिसंबर में मेष लवर्स को भरपूर प्यार मिलेगा। साथ ही रोमांटिक डेट पर जाने का मौका भी मिलेगा। कुल मिलाकर मेष प्रेम राशिफल 2021 (Mesh Rashifal Love 2021) आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है बस आपको धैर्य और संयम के साथ कदम आगे बढ़ाना होगा। 

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2021 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

मेष राशिफल 2021

ReadMoreButton

मेष करियर राशिफल 2021

ReadMoreButton

मेष वित्त राशिफल 2021

ReadMoreButton

मेष पारिवारिक राशिफल 2021

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support