ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



कुंभ पारिवारिक राशिफल 2021


कुंभ फैमिली राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal Family 2021) के अनुसार, यह साल आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बस आपको अपने परिजनों से बहस करने से बचना होगा। इसके अलावा काम की वजह से आप अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएंगे। इस साल आपको अपने परिजानों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। खासकर माता जी की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। 14 जनवरी को सूर्य मकर में गोचर करेंगे जिससे आप अपने आप को अपने आस-पास के लोगों के लिए अधिक चयनात्मक और आलोचनात्मक लग सकते हैं, जो असामान्य है। 


कुंभ पारिवारिक राशिफल 2021 के मुताबिक, 21 फरवरी को जब शुक्र कुंभ में प्रवेश करेगा, तो आपकी अपनी महिला दोस्तों या परिवार में महिला सदस्यों के साथ रिश्ते और मजबूत हो जाएंगे। आप उनके साथ रहकर एक स्त्री ऊर्जा को महसूस करेंगे। वहीं 11 मार्च को बुध कुंभ में चले जाएंगे, जिससे आपका पारिवारिक जीवन सुखद, सौहार्दपूर्ण और शांत बितेगा। इसके अलावा 16 अप्रैल को बुध मेष राशि में प्रवेश करेगा, जिससे आपके भाई-बहन को थोड़ी परेशानी हो सकती है। उनको आपके साथ की उस अवधि में सबसे ज्यादा जरूरत होगी। 


एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी (Jyotishi) की माने तो, मई में सुख के घर में बुध और शुक्र का केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाना, परिवार के लिए अच्छा समय रहने के संकेत देता है। आपको इस अवधि में परिजनों को भरपूर सहयोग मिलेगा। वहीं जून में चंद्रमा का शनि के साथ आना आपके लिए विष योग बनाता है, जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम नहीं है। आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। वहीं कुंभ राशि वालों के लिए जुलाई का महीना फैमिली लाइफ के लिए अच्छा दिखाई दे रहा है। परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी। इस अवधि में आप कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सामाजिक दायरा बढ़ाएंगे। 


कुंभ फैमिली राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal Family 2021) के मुताबिक, तीसरे तिमाही के मध्य चरण यानि अगस्त में बुध सिंह राशि में गोचर करेगा, जिससे मनमुटाव पैदा होने की संभावना है। आपका अपने परिजनों के साथ विचारों को लेकर मतभेद हो सकता है। लिहाजा आपको विनम्र रहने की आवश्यकता है। वहीं 6 सितंबर को शुक्र का तुला राशि में गोचर होने से, आप अपने साथी के साथ बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं, जिससे आपको सुकून ही मिलेगा। 


वर्ष कुंडली 2021 के अनुसार, इस साल राहु आपकी राशि के चौथे भाव में होंगे, जिसकी वजह से आपके परिवार में तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि आपको भाई का सहयोग मिलता रहेगा। इस साल आप अपने काम की वजह से अपने परिवार से दूर भी रहेंगे। वहीं कुंभ राशि के दशम भाव में केतु रहेंगे, जिसकी वजह से फैमिली लाइफ में तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विलम्ब और रुकावट आ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो परिवार के लिए साल 2021 आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है।


2021 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2021 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

कुंभ राशिफल 2021

ReadMoreButton

कुंभ प्रेम राशिफल 2021

ReadMoreButton

कुंभ करियर राशिफल 2021

ReadMoreButton

कुंभ वित्त राशिफल 2021

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support