फ्रेंडशिप डे पर जानें किन राशियों के जातकों में होती है गहरी दोस्ती

Sun, Aug 07, 2022
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Sun, Aug 07, 2022
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
फ्रेंडशिप डे पर जानें किन राशियों के जातकों में होती है गहरी दोस्ती

फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष अगस्त माह का पहला रविवार 7 तारीख को पड़ रहा है। इस कारण 7 अगस्त फ्रेंडशिप डे (मित्रता दिवस) के रूप में विश्व भर में मनाया जा रहा है। 

इंसान एक सामाजिक प्राणी है और अन्य सभी जीवों की अपेक्षा इंसान रिस्ते नातो और संबन्धों के प्रति कुछ ज्यादा ही भावना रखता है। खून के रिस्तो और सगे संबन्धियों के अलावा भी एक रिस्ता होता है दोस्ती का जो अन्य सभी रिस्तों की तरह ही महत्वपूर्ण होता है। 

अपनी कुंडली के अनुसार एस्ट्रोयोगी पर इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से गाइडेंस लें। अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें या 9999091091 पर कॉल करें।

वैसे तो सभी मित्र अच्छे होते हैं मगर साथ ही हमारा ज्योतिष शास्त्र इस विषय में क्या कहता है, कि कौन सी राशि वाले लोग होते हैं अच्छे मित्र और किस किस राशि के लोग मिल कर कर सकते हैं एक सफल मित्रता की शुरुआत।

मेष राशि: के जातकों में अपने जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है और वो अपने लक्ष्य की तरफ पूरे जोश जूनूं के साथ बढते हैं, और इसी जूनूं के चलते उन्हे किसी ना किसी भरोसेमंद मित्र की आवश्यकता होती अगर आपकी राशि मेंष है तो आपके लिए धनु और तुला राशि के जातक इंसान अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं।  मेष राशि प्रेमी

वृष राशि: के जातक एंकातप्रिय होते हैं और इसी व्यावहार के कारण ये थोड़े जिद्दी और अड़ियल भी हो जाते हैं इस राशि के जातकों के लिए मकर और कन्या राशि के जातकों को उत्तम माना गया है। जो मित्र के स्वभाव को समझते हुए साफ और सच्चे मन से सहयोग करते हैं। वृष राशि प्रेमी

मिथुन राशि: के जातकों को प्यार, प्रेम के लिए उत्तम माना जाता है मगर साथ ही ये मूडी भी होते हैं। इस राशि के जातकों के लिए कुंभ राशि के जातको की मित्रता भाग्यशाली रहती है। कुंभ राशि के जातकों में खुद खुश रहने और दूसरों को खुश रखनें के प्रभाव होते हैं। मिथुन राशि प्रेमी

कर्क राशिके जातक अपने जीवन में ही संतुष्ट रहते हैं और ज्यादा मेल जोल पसंद नही करते। इस राशि के जातकों के लिए मीन राशि के मित्र ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। इसके साथ साथ धनु राशि के लोग भी कर्क जातकों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं जो इन्हे जिंदगी जीने का तरीका सीखाते हैं। कर्क राशि प्रेमी

सिंह राशि:के जातक आकर्षक होने के साथ साथ थोड़े घमंडी भी होते है, क्योंकि इन्हे खुद की ही प्रसंशा सुनने की आदत होती है। इस राशि के जातकों के लिए मिथुन और धनु राशि के जातक सही साबित हो सकते हैं। साथ ही मकर राशि वाले जातक इनके दोषो को ना देखते हुए एक अच्छी मित्रता को कायम रखते हैं। सिंह राशि प्रेमी

कन्या राशि: के जातक वैसे तो काफी समझदार होते हैं मगर उन्हे हमेशा दूसरों में कमियां दिखाई देती है। इस राशि के जातकों के लिए मिथुन और सिंह राशि के जातक अच्छे सहयोगी हो सकते हैं साथ ही मेष राशि के जातक भी इनके स्वभाव से मेल खाते हैं इसलिए इनमें भी खूब जम सकती है। कन्या राशि प्रेमी

तुला राशि: वाले हर क्षेत्र में बड़े तोल मोल के साथ साथ आगे बढते हैं इसलिए इनकी सिंह राशि वालों के साथ अच्छी बन सकती है। वृषभ राशि वाले भी तुला जातकों के अच्छे मित्र साबित हो सकते हैं। तुला राशि प्रेमी

वृश्चिक राशि: के जातक अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीते हैं इन्हे दूसरों की दखलअंदाजी पसंद नही होती इसलिए इस राशि के जातकों के लिए मीन और सिंह राशि के जातक उपयोगी मित्र साबित हो सकते हैं। वृश्चिक राशि प्रेमी

धनु राशि:के जातक अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढते हैं और साथ ही ये अपने कैरियर को काफी एहमियत देते हैं। इस राशि वालों के लिए सिंह और कर्क राशि वाले मित्र ही सही चुनाव हो सकते हैं। धनु राशि प्रेमी

मकर राशि: वाले जिंदगी के हर पहलू को अपने तरीके से हैंडल कर लेते हैं मगर कुछ मुश्किल क्षणों में उन्हे एक अच्छे मित्र की आवश्यकता महसूस होती है और इसको पूरा करते हैं इसलिए धनु राशि के जातकों से स्वभाव मिलने पर दोनों में अच्छी मित्रता हो सकती है। मकर राशि प्रेमी

कुंभ राशि: के जातक अपनी जिंदगी से काफी संतुष्ट रहते हैं उनके सपने ज्यादा बड़े नही होते, मित्रता के लिहाज से मकर, तुला और वृषभ राशियां उत्तम होती हैं। कुंभ राशि प्रेमी

मीन राशिके जातक भी रहस्यमयी व्यक्तित्व के लोग होते हैं। ये हर काम गोपनीयता से करते हैं। मीन राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि के जातक ज्यादा उपयोगी मित्र साबित हो सकते हैं, साथ ही धनु और सिंह भी सही सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं। मीन राशि प्रेमी

👉  जानिए आपकी राशि अनुसार कौन अच्छा मित्र है, लव कम्पेटिबिलिटी टेस्ट करें 

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!