21/3-19/4
20/4-20/5
21/5-20/6
21/6-22/7
23/7-22/8
23/8-22/9
23/9-22/10
23/10-21/11
22/11-21/12
22/12-19/1
20/1-18/2
19/2-20/3
सामान्यतः कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन में कभी कोई तूफ़ान नहीं आता। आपको अपने प्यार का प्रदर्शन करना अच्छा तो नहीं लगता लेकिन शांत रूप से आप बहुत रोमांटिक होते हैं। वृष, मकर तथा कन्या राशि वालों को आपके प्यार करने का तरीका बहुत ही पसंद आता है। आपका फूल भेजने का सिलसिला कभी ख़त्म ही नहीं होता तथा आपको शांत व एकांत जगहों पर रात को खाना खाने जाना बहुत अच्छा लगता है। हालांकि आप दयालु तथा प्य़ार करने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी आपका मजाक ना करने तथा गंभीर व्यवहार कभी-कभी लोगों का मूड खराब कर देता है। आपके अनुसार हर काम हमेशा पूरी तरह से ठीक ही होना चाहिए और अगर ऐसा ना हो तो आप बहुत जल्दी निराश भी हो जाते हैं। जब तक कि आप ये ना समझ सकें कि आपके साथ जो लोग हैं वो किस काम के लिए हैं और उनकी छोटी-छोटी गलतियों को माफ ना कर सकें तब तक आपके लिए किसी के साथ भी प्यार का रिश्ता रख पाना मुश्किल ही होगा। कन्या राशि वालों का घर साफ-सुथरा होता है, आपकी रसोई में बहुत सा ऐसा सामान भी होता है जो कि आपके काम का भी नहीं होता लेकिन फिर भी आप उसे हटाना पसंद नहीं करते।। घर तथा उसके आसपास सफाई का आपका भूत कभी-कभी आपके साथी को परेशान कर देता है। इसके अलावा आपके शादीशुदा जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं होती।