21/3-19/4
20/4-20/5
21/5-20/6
21/6-22/7
23/7-22/8
23/8-22/9
23/9-22/10
23/10-21/11
22/11-21/12
22/12-19/1
20/1-18/2
19/2-20/3
प्रेम में आपने गुलाबी चश्मा पहन रखा है तथा ये दुनिया आपको जादुई नगरी दिखाई देती है। प्यार में अपने साथी के पास जाने के लिए आप हर चीज़ को नज़रअंदाज़ करने को तैयार रहते हैं। रात को मद्धम रोशनी में खाना खाना, मधुर संगीत, रात को साथी के हाथ में हाथ डाल कर देर रात तक चाँद की रोशनी में घूमना और ये सब यहीं ख़त्म नहीं हो जाता मेष राशि वालों का प्यार अपने साथी के लिए अमर होता है। आप जो वादा करते हैं उसे पूरी तरह से निभाने की कोशिश करते हैं। मेष राशि वालों के आदर्श जीवन साथी - सिंह, धनु तथा खुद मेष राशि वाले होते हैं। जहाँ तक पारिवारिक क्षेत्र की बात है, आपका जीवन फूलों का गुलदस्ता नहीं होता, क्योंकि आप हमेशा अपना ही निर्णय औरों पर थोपने में विश्वास रखते हैं जिसके कारण मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख के लिए आपको थोड़ा सहनशील तथा दूसरों की बात को भी महत्व देना चाहिए। मेष राशि वाले अपने साथी का पूरा ध्यान रखने वाले होते हैं, हालांकि कभी-कभी आप अपने साथी से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा कर लेते हैं जो कि ठीक नहीं है। ऐसा मेष राशि की महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के साथ ज्यादा होता है, क्योंकि इस राशि की महिलाएं अपने साथी के अनुसार आसानी से ढल जाती हैं। आपका घर साफ-सुथरा होता है जिसमें कलात्मकता तथा मॉर्डन दोनों ही तरह की रुचियों का समावेश देखने को मिलता है। आपका घर खुला तथा हवादार होता है जिसमें कि चलने-फिरने के लिए काफ़ी जगह होती है।