मेष

21/3-19/4

वृषभ

20/4-20/5

कर्क

21/6-22/7

सिंह

23/7-22/8

तुला

23/9-22/10

धनु

22/11-21/12

मकर

22/12-19/1

कुंभ

20/1-18/2

मीन

19/2-20/3

मेष राशि व्यक्तित्व

राशि स्वामी मंगल होने से मेष राशि के जातक अग्नितत्व से चालित होते हैं, इसलिये ये काफी उर्जावान होते हैं। हर काम के करने में ये एक विशेष प्रकार की तेजी दिखाते हैं, जिससे इनके अति उत्साह का परिचय मिलता है। निर्भीकता इनके व्यक्तित्व का अहम गुण है; निर्भय होने के साथ-साथ ये साहसी भी होते हैं। मेष जातक स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं लेकिन किसी काम में निरंतरता और स्थायीत्व बनाये रखने के लिये इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है जिसका कारण इनके स्वभाव में निहित चंचलता होती है। ये आवेश में बहुत जल्दी आ जाते हैं। गुस्सा इनकी नाक पर तुरंत आ कर बैठ जाता है और क्षण भर में गायब भी हो जाता है।

मेष राशि का प्रतीक चिन्ह एक मेंढा है जो इनके जूझारु होने के लक्षण को प्रकट करता है। इनके व्यक्तित्व की एक खासियत यह भी है कि ये जीवन को अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे करने में जरा भी देर नहीं करते। लेकिन अगर थोड़ा समय उस काम को बनने में लग जाये तो इनका मन उससे भर जाता है, क्योंकि इनके व्यक्तित्व में चंचलता भी शामिल है जिसके कारण ये लंबे समय तक किसी चीज के इंतजार में नहीं रह सकते। एक ओर जहां अपनी ऊर्जा, निर्भीकता और मासूमियत से ये दूसरों को अपना दिवाना बना लेते हैं वहीं दूसरी ओर गुस्से, आवेश और जल्दबाजी से लोगों का मोहभंग भी होने लगता है।

मेष राशि के जातक भले ही उत्साही और मेहनती हैं लेकिन इन्हें अपने जीवन में काफी सारी परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं, ऐसी स्थिति में इनकी सहनशीलता इनका साथ देती है। यह सच है कि इस राशि के जातक आत्मकेंद्रित होते हैं, लेकिन इसका तात्पर्य यह भी कतई नहीं है कि इनमें किसी के प्रति कोई संवेदना नहीं होती यह बहुत संवेदनशील होते हैं और जरुरत पड़ने पर अपनी उदारता का परिचय भी देते हैं। मुश्किल समय में इन्हें अपने लिये सहानुभूति की आवश्यकता जरुर होती है लेकिन किसी प्रकार से दयाभाव दिखाने वाले को करारा जवाब देते हैं। आप अपने जीवन में तरक्की करें आपके व्यक्तित्व में ऐसी सारी संभावनाएं सारी विशेषताएं मौजूद हैं लेकिन धैर्य और संयम बनाये रखने की आपको हमेशा जरुरत है।

मेष जातक काफी साहसी होते हैं निर्भीक होते हैं इसलिये ये कार्यक्षेत्र में काफी ऊर्जावान रहते हैं। यदि जातक खिलाड़ी हैं तो श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। दुश्मनों से लोहा लेने की क्षमता भी इनमें होती हैं इसलिये जो मेष जातक सैन्य क्षेत्र में हैं वे भी अच्छी तरक्की पाते हैं।

आपके व्यक्तित्व के गुणों में शुरुआती आकर्षण है लेकिन सामने वाले के लिये आपको समझना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन एक बार आपसे आत्मीयता होने के बाद आप बहुत बेहतर साथ निभाना जानते हैं। हालांकि आपकी उम्मीदें अपने साथी से बहुत ज्यादा होती हैं।

राशि सम्बंधित लेख
मेष प्रेमी मेष व्यवसायी मेष किशोर मेष पुरुष मेष महिला मेष मेष सेलिब्रिटी मेष दैनिक राशिफल मेष साप्ताहिक राशिफल मेष मासिक राशिफल मेष वार्षिक राशिफल अपनी राशि को मिलाकर देखें

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें