हर इंसान की कामना होती हैं कि नया घर उसके लिए मंगलदायी एवं कल्याणकारी सिद्ध हो। अगर आप 2022 में गृह प्रवेश की तिथि एवं मुहूर्त तलाश रहे हैं तो जानने के लिए पढ़ें गृह प्रवेश मुहूर्त 2022।
वर्तमान जीवन में हर किसी का सपना होता है अपना स्वयं का घर होना। घर, वह स्थान होता है जो ईट, पत्थर और सीमेंट से नहीं बल्कि उस घर में रहने वाले लोगों की यादों और सपनों से बनता है। किसी घर को जब हम खरीदते है तो नए घर में हम अनेक आशाओं और उम्मीदों के साथ प्रवेश करते है। परिवार के सदस्यों के लिए नया घर मंगलमयी हो,धन, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें,यही सबकी कामना होती है। यही कारण है कि गृह प्रवेश को सदैव शुभ मुहूर्त में करना चाहिए।
किसी परिवार या व्यक्ति द्वारा नए घर में पहली बार प्रवेश करने को गृह प्रवेश कहा जाता है। यह एक ऐसा शुभ अवसर होता है जिसका इंतजार हर इंसान को होता है। कोई खरीदा हुआ पुराना मकान और नवनिर्मित घर दोनों में ही पहली बार प्रवेश करने पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा जाता है। गृह प्रवेश पूजा में हवन और पूजापाठ आदि की जाती है जिससे घर और परिवार में सदैव सुख-समृद्धि एवं शांति का वास रहे। गृह प्रवेश से जुड़ीं किसी भी जानकारी के लिए आप एस्ट्रोयोगी पर देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से संपर्क करें।
धर्मग्रंथों के अनुसार,किसी नए या मांगलिक कार्य को सदैव विशेष मुहूर्त में किया जाना चाहिए, जिससे वह कार्य उस विशेष समय में ग्रह, नक्षत्र तथा योग आदि के प्रभाव से निर्विघ्न संपन्न हो सके। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ऐसे अनेक शुभ और मांगलिक अवसर आते हैं जिन्हे हम चाहते है कि वे शुभ तिथि,समय एवं नक्षत्र में संपन्न हो। गृह प्रवेश भी उन्ही में से एक शुभ अवसर होता है इसलिए कोशिश की जाती है कि यह परंपरागत रूप से संपन्न हो सके।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तीन प्रकार के गृह प्रवेश होते हैं जो इस प्रकार है:
गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त का चयन करते समय निम्न नियमों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।
आज का पंचांग ➔ आज की तिथि ➔ आज का चौघड़िया ➔ आज का राहु काल ➔ आज का शुभ योग ➔ आज के शुभ होरा मुहूर्त ➔ आज का नक्षत्र ➔ आज के करण
गृह प्रवेश सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान करने के बाद, हम आपको वर्ष 2022 में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां प्रदान कर रहे है जो इस प्रकार है:
जनवरी माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
हिंदू कैलेंडर और वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए विशेष दिनों को शुभ माना जाता है और कुछ तिथियां अशुभ मानी गई हैं। अगर आप नए साल के फरवरी माह में गृह प्रवेश करने की योजना बना रहे है तो फरवरी माह में गृह प्रवेश की शुभ तिथियां एवं मुहूर्त नीचे दी गई है।
मार्च माह में गुरु तारा अस्त होने के कारण गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
अप्रैल माह में गृह प्रवेश के लिए कोई मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।
मई महीने में गृह प्रवेश के लिए 8 मुहूर्त उपलब्ध है। यदि आप मई माह में गृह प्रवेश के लिए तिथियां एवं शुभ मुहूर्त की तलाश कर रहे है तो इस माह की तिथियां नीचे दी गई है।
आप जून में अपने नए घर में गृह प्रवेश करने का विचार कर रहे है तो जून में गृह प्रवेश की तिथियां एवं शुभ मुहूर्त इस प्रकार है:
जुलाई माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
अगस्त माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
सितंबर माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
अक्टूबर माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
नवंबर माह में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है।
सर्दियों के मौसम में अगर आप अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते है तो हम आपको दिसंबर में गृह प्रवेश की तिथियां एवं शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।
शुभ मुहूर्त एवं शुभ तिथि के दौरान अपने नए घर में प्रवेश करना मंगलदायी साबित होता हैं। उस घर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में समृद्धि एवं शांति की प्राप्ति होती हैं। अगर आप भी अपने सपनों के घर में प्रवेश के लिए तिथि की तलाश कर रहे हैं तो आप गृह प्रवेश मुहूर्त 2022 से शुभ मुहूर्त का चयन कर सकते हैं।
✍️ By- Team Astroyogi
यह भी पढ़ें: ➭ टैरो रीडिंग 2022 | वार्षिक राशिफल 2022 | अंकज्योतिष भविषयफल 2022 | विवाह मुहूर्त 2022