बॉलीवुड के प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार में 5 फरवरी 1976 में जन्मे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने 21वीं सदी की शुरुआत के साथ सन् 2000 में निर्देशक जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से हिंदी सिनेमा जगत में बतौर नायक दस्तक दी| हालाँकि फिल्म का हश्र बॉक्स ऑफिस में ज्यादा ख़ास नहीं रहा लेकिन अभिषेक सबकी नज़रों में आ चुके थे| अपने पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शख्सियत के सामने जब अभिषेक बच्चन की तुलना की गयी, तो इसका सीधा असर अभिषेक बच्चन के करियर पर पड़ा| उनकी हर फिल्म में उनके काम की अमिताभ बच्चन के काम से तुलना करने की कोशिश की गयी| लेकिन अभिषेक ने अपनी बुलंद पहचान बनाने की कोशिश ज़ारी रखी और सन् 2004 में उनकी पहली बड़ी फिल्म धूम रिलीज़ हुई है जिसमें अभिषेक के साथ जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थे| बाइक्स, स्टंट और एक्शन से भरपूर फिल्म धूम ने वाकई बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी और अभिषेक में सबको एक सफल अभिनेता दिखाई दिया|
अभिनय का गुण तो अभिषेक को विरासत में पिता अमिताभ बच्चन और माँ जया बच्चन से मिला था लेकिन अपने आलोचकों को प्रभावित करने में उन्हें करीब 14 फिल्में और 4 साल लग गए थे| हालाँकि धूम से पहले अभिषेक की फिल्म युवा भी रिलीज़ हुई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहनायक के लिए फिल्मफ़ेयर अवार्ड भी मिला था|
धीरे-धीरे ही सही पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के फ़िल्मी करियर ने रफ़्तार पकड़ी और उन्होंने बंटी और बबली, सरकार, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, दोस्ताना, दिल्ली-6, पा, और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से अपनी छवि को उभारा और एक विश्वसनीय कलाकार के रूप में उजागर हुए| इस दौरान अभिषेक को तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहनायक के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया|
कुम्भ राशि के अभिषेक का स्वामी अंक 5 है और अंकज्योतिष के अनुसार उनके लिए बुधवार, शुक्रवार और शनिवार भाग्यशाली दिन है| स्वामी गृह बुद्ध के प्रताप कुम्भ राशि में जन्मे अभिषेक मानसिक रूप से सहज और सतर्क है और अपने सभी निर्णय सोच समझ कर लेते है| स्वभाव से शांत अभिषेक को धूम 2 के दौरान विश्व की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या राय से प्यार हुआ और 20 अप्रैल 2007 को दोनों ने परिवारों के आशीर्वाद के साथ विवाह किया| 16 नवंबर 2011 को अभिषेक और ऐश्वर्या को एक सुपुत्री का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसे मीडिया ने बेटी बी का नाम दिया तो बच्चन परिवार ने आराध्य बच्चन|
साल 2014 में अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की केवल एक ही फीचर फिल्म रिलीज़ हुई हैप्पी न्यू इयर| फराह खान के निर्देशन में यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुईं| इस फिल्म में अभिषेक के अलावा शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह और सोनू सूद जैसे कलाकार थे| इस फिल्म में अभिषेक दोहरी भूमिका में थे|
फिल्मों के अलावा अभिषेक ने साल 2014 में खेल जगत में भी काफी सफलता हासिल की| प्रो-कबड्डी लीग में जूनियर बच्चन ने जयपुर पिंक पैंथरस नामक टीम के साथ खेल जगत में प्रवेश किया| इसके साथ ही इन्होनें फुटबॉल के इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयन एफ.सी. नामक एक फुटबॉल टीम भी खरीदी| प्रो-कबड्डी लीग के सबसे पहले संस्करण में अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथरस विजेता के रूप में उभर कर सामने आई और साथ आई अभिषेक के हाथ एक और सफलता|
अभिषेक बच्चन ने साल 2016 में फिल्म "हाउसफुल 3" और साल 2018 में "मनमर्जियां" में एक्टिंग की। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक के फैंस उन्हें द बिग बुल: ऐन अनरियल स्टोरी में और बॉब बिस्वास में अभिनय करते दिखाई देंगे।
एस्ट्रोयोगी आशा करता है कि नए साल 2020 में अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की व्यक्तिगत और व्यावसायिक ज़िन्दगी के हर पहलू में सफलता यूँ ही उनके कदम चूमती रहें|