सन् 1988 में क़यामत से क़यामत तक से बतौर अभिनेता अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पहली फिल्म से अवार्ड जीतने का ऐसा स्वाद चखा कि आज तक उन्होंने किसी भी काम में पहल की हो, उन्हें पुरस्कृत ज़रूर किया गया है| अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक, खलनायक और एक बेहतरीन टेलीविज़न होस्ट के तौर पर आमिर ने अपना सिक्का बखूबी जमाया है| उनके प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनने वाली पहली फिल्म लगान सन 2001 में और आमिर खान द्वारा निर्देशित तारे ज़मीन पर सन 2007 में ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की तरफ से भेजी गयी थी| हालाँकि दोनों बार आमिर खान की फिल्में विदेशी जूरी सदस्यों और दर्शकों को ज्यादा नहीं रिझा पायी| लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आमिर की इन फिल्मों ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपने जलवे बिखेरे|
14 मार्च 1965 को जन्में आमिर खान की सूर्य राशि मीन और स्वामी अंक 5 है| बुध ग्रह इस अंक के व्यक्तियों पर राज करता है और इस अंक में जन्में व्यक्ति मानसिक रूप से सावधान, सूझ-बूझ के साथ काम करने वाले और मेहनतकश होते है| चूंकि आमिर खान (Aamir Khan) का जन्म 14 तारीख को हुआ था, इनका दिमाग बहुत ही तेज़ है और इसी कारण यह अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करते है|
साल 2012 में सामाजिक मुद्दों पर आधारित टॉक शो सत्यमेव जयते के ज़रिये आमिर का एक और पहलू सबके सामने आया है| हिंदुस्तान की सामाजिक बेड़ियों को तोड़ने की जो कोशिश आमिर ने इतने बड़े पैमाने पर की थी उसकी प्रशंसा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई थी| आमिर ने अपने टॉक शो सत्यमेव जयते के दूसरे और तीसरे संस्करण के ज़रिए भी जनता के समक्ष कई सामाजिक बेड़ियों को लाने का सफल प्रयास किया है|
अब बात आमिर खान के निजी जीवन की करें तो आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं जुनैद खाना और इरा खान। वहीं फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान आमिर खान की मुलाकात किरण राव से हुई और दोनों के बीच आंखें चार हो गईं। इसके बाद आमिर ने रीना से तलाक ले लिया और किरण से शादी रचा ली। आमिर और किरण की संतान आजाद राव खान है।
साल 2001 में एक्टर ने आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शन्स के नाम से प्रोडक्शन हाउस ओपन कर दिया। इस प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म लगान और तारे जमीन पर फिल्म को बनाया गया। तारे जमीन ने साल 2008 में फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने साल 2007 के बाद हर साल केवल 1 फिल्म ही की लेकिन उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में बड़ा व्यापार किया और कुछ ने तो रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की। आमिर ने 2008 से 2019 तक में केवल 8 फिल्मों में ही अभिनय किया है, इसमें गजनी(2008), 3 इडियट्स(2009), तलाश(2012), धूम 3(2013), पीके(2014), दंगल(2016) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) शामिल हैं। शायद ही आपको जानकारी होगी कि आमिर खान ने गायन में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने फिल्म गुलाम (1998), मेला(2000), द रायासिंग(2005), फना(2006), तारे जमीन पर(2007) जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान साल 2020 में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे।
कड़ी मेहनत और अद्धुत रचनात्मक शैली की वजह से आमिर साल में एक फिल्म देकर ही दर्शकों के दिल में गहरी जगह बना लेते हैं। एस्ट्रोयोगी आशा करता है कि साल 2020 आमिर खान (Aamir Khan) के जीवन में खुशियां लेकर आए।