लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला कन्या पुरुष

कर्क
Kundli Matching
कन्या

शांति से चुपचाप रहने वाले कर्क के लिए कन्या की जरूरतें पूरी करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कर्क सैक्स के मामले में भावुक व शर्मीले होते हैं, जिसके कारण कन्या के साथ उनकी मानसिकता मेल नहीं खाती। एक बार अगर कर्क अपने खोल के अंदर घुस जाए तो फिर कन्या चाहे कितनी भी बातें बना ले तो भी वो उसे बाहर निकाल पाने में असफल ही रहता है। और इस वजह से कन्या को सदमा पहुँचता है। कन्या कर्क की उपस्थिति में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करता है। कर्क व कन्या दोनों पर ही पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है। दोनों ही अपने काम को पूरी गंभीरता से लेते हैं। कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि अगर कुछ बातों को निकाल बाहर किया जाए तो इस रिश्ते को लंबे समय तक निभाया जा सकता है। कर्क को कन्या की पूरी तरह से देखभाल करने की आदत बहुत पसंद आती है। हालांकि उसे उसकी आलोचना करने की आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती, ख़ासतौर से तब जबकि निशाना खुद वो ही होती है, क्योंकि वो हर बात को दिल पर लगा लेती है। कन्या को कर्क की ईमानदारी व वास्तविकता बहुत पसंद आती है, लेकिन उसे अपने प्यार को जताना भी आना चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें