लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला वृश्चिक पुरुष

कर्क
Kundli Matching
वृश्चिक

समझदार वृश्चिक कर्क का अच्छा साथी सिद्ध होता है। कर्क महिला को अपनी तारीफ सुनना बहुत भाता है तथा वृश्चिक पुरुष इस बात को समझ जाता है तथा समय-समय पर उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहता। हालांकि कभी-कभी आप दोनों एक दूसरे से जलन भी करने लगते हैं, लेकिन आपके बीच का गहरा प्यार इसे ज्यादा देर तक टिकने नहीं देता। कर्क राशि वालों में अहम् बहुत ही कम होता है। वृश्चिक आत्मनियंत्रित होते हैं, इसलिए कर्क के मूड को भली-भाँति संभाल लेते हैं। वृश्चिक राशि वाले पुरुष की ऊर्जा कर्क राशि की महिला के लिए टॉनिक का काम करती है। वृश्चिक व कर्क का वैवाहिक संबंध बहुत मजबूत बना रह सकता है। वृश्चिक बहुत ज्यादा प्यार करने वाला होता है, जो कि रोमांटिक व भावनात्मक कर्क महिला के लिए बहुत ही अच्छा संयोग साबित होता है। इस कारण इनका शारीरिक संबंध भी बहुत ही मधुर बना रहता है। क्योंकि आप दोनों पानी तत्व वाले हैं, इसलिए दोनों ही भावुक होते हैं। आप दोनों ही बनाने वाले या बिगाड़ने वाले हो सकते हैं, लेकिन ये बात इस पर निर्भर करती है कि अगली आने वाली लहर कैसी होगी। किसी भी मतभेद के बाद आप दोनों ही चुपचाप बैठ जाते हैं, लेकिन इस तरह आपके आपसी झगड़े तो निबट नहीं सकते। ऐसे में कर्क को कोशिश करनी चाहिए कि वो ज्यादा अधिकार ना जताए, जबकि वृश्चिक को बेकार में उस पर शक नहीं करना चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें