लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला मिथुन पुरुष

कर्क
Kundli Matching
मिथुन

कर्क और मिथुन की आदतों में बहुत फर्क होता है। जहाँ कर्क पूरी तरह से समर्पित साथी बनना पसंद करती है वहीं मिथुन सामाजिक व बाहरी दुनिया में घूमने वाला होता है। मिथुन को एक ही समय पर कई लोगों से बात करना पसंद है। घर से जुड़े कर्क के लिए सामाजिक मिथुन के साथ कदम से कदम मिला कर चल पाना बहुत ही मुश्किल लगता है। मिथुन हमेशा बदलाव की तलाश में रहता है। कर्क का बदलता मूड मिथुन को परेशान कर सकता है। एक बार आहत होने के बाद कर्क महिला को उसके खोल में से बाहर निकालना बहुत ही मुश्किल होता है। और ऐसे समय में अगर वो बात करने से मना कर दे तो मिथुन राशि वाले बहुत परेशान हो जाते हैं। कर्क राशि वाले किसी चीज़ को आराम से नहीं लेते, जबकि मिथुन जब तक कि जरूरत ना हो किसी भी बात पर गंभीरता से नहीं सोचते। कर्क की ज्यादा ध्यान देने की आदत की वजह से आजादी पसंद मिथुन राशि वाले उनके पास से भाग खड़े होते हैं। कर्क राशि की महिला को मिथुन राशि के पुरुष को अपने साथ जोड़े रखने के लिए बहुत ध्यान से बर्ताव करने की जरूरत होती है। थोड़ी सी कोशिश के बाद ही वो कर्क महिला के रहस्यमयी व्यवहार को समझ जाते हैं। कर्क राशि वाले बहुत जल्दी भावनाओं में बह जाते हैं और मजबूत रिश्ते बनाने में विश्वास रखते हैं। मिथुन क्योंकि चंचल होते हैं, इसलिए कोई भी वादा करने से डरते हैं। मिथुन का अस्थिर स्वभाव कर्क महिला के लिए निभा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें