लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला कर्क पुरुष

कर्क
Kundli Matching
कर्क

क्योंकि दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं, इच्छाओं व जरूरतों को समझते हैं, इसलिए आपका रिश्ता हमेशा ही मधुर बना रहता है। कभी-कभी आप एक दूसरे की बात से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं होते, लेकिन फिर भी आप जल्दी ही एक दूसरे को समझ भी जाते हैं। चाहे कुछ भी हो आप एक दूसरे के विचारों की अवहेलना नहीं करते। आप दोनों ही एक दूसरे की बात तथा विचारों को पूरी सहानुभूति के साथ सुनते हैं और इसी वजह से ऐसा कोई कारण नहीं होता कि आप में मनमुटाव हो सके। अपने रिश्ते को शादी में बदलने के लिए आप को एक दूसरे से भावनात्मक सुरक्षा तथा सामाजिक सहमति की आवश्यकता होती है। रोमांस आपके शारीरिक संबंध का एक अभिन्न हिस्सा होता है। क्योंकि आप दोनों ही कामुक होते हैं, इसलिए आपका सैक्स बहुत ही संतोषप्रद होता है। कर्क क्योंकि घर को प्यार करने वाले होते हैं, इसलिए इस क्षेत्र में आप को कोई परेशानी नहीं आती। कभी-कभी एक जैसा होना परेशानी का कारण भी बन जाता है। कर्क राशि वाले अपनी बात को गुप्त रखना पसंद करते हैं। लेकिन साथ ही आप को ये कतई पसंद नहीं आता कि आपका साथी आप से कोई बात गुप्त रखे। इसलिए, कभी-कभी आप में गलतफहमियाँ भी पैदा हो जाती हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें