लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला मीन पुरुष

कर्क
Kundli Matching
मीन

इन दोनों भावुक राशियों का संबंध एक आदर्श संबंध होता है। हालांकि ऐसा नहीं कि आप को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं होती, लेकिन जल्दी ही दुख के बादल छंट जाते हैं तथा आप एक दूसरे को समझ कर एक दूसरे को माफ भी कर देते हैं। देखने में आप दोनों ही बहुत शांत से प्रतीत होते हैं, लेकिन आप दोनों के ही अपने व्यक्तिगत विचार होते हैं। प्यार में लड़ाई तो होती ही रहती है, लेकिन ये भी आपके लिए वरदान ही साबित होती हैं। आप दोनों एक दूसरे की बाहों के स्वर्ग में वापस आने को उत्सुक रहते हैं। दोनों को ही घर में व दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है और दोनों मिल कर एक दूसरे का साथ निभाते हैं। आप दोनों ही एक दूसरे को समझते हैं तथा हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। पानी ही पानी, भावनाएं ही भावनाएं और अंतर्ज्ञान ही अंतर्ज्ञान, आप दोनों में इतनी समानताएं होती हैं कि आप को एक दूसरे से अलग समझ पाना भी मुश्किल हो जाता है। आप दोनों इतने रोमांटिक होते हैं कि बिना कुछ कहे या बोले केवल अपने चेहरे के हाव भाव से ही सब कुछ समझा देते हैं। ज्योतिष के अनुसार भी आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। परेशानी केवल तभी आती है जब मीन राशि का पुरुष कुछ बदलाव के बारे में सोचने लगता है, लेकिन कर्क को भी बदलाव से परहेज नहीं होता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें