लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला मकर पुरुष

कर्क
Kundli Matching
मकर

ज्योतिष के हिसाब से कहा जाए तो कर्क व मकर एक दूसरे से बिल्कुल ही उल्टे होते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में ये झूठ भी हो सकता है। दोनों का ही दृष्टिकोण बहुत ही संकुचित होता है। हालांकि मकर राशि वाला पुरुष शासन करने वाला होता है, लेकिन प्यार में कर्क महिला इसे भी स्वीकार कर लेती है। यहां तक कि वो सब कुछ अपने साथी मकर के हाथ में ही दे देती है। दोनों राशियों में बहुत सी समानताएँ होती हैं। कर्क का सहानुभूतिपूर्ण रवैया तथा दूसरों को समझने की आदत मकर की गलतफहमियों व शिकायतों को दूर करती है। दोनों ही उस बात पर तब तक अड़े रहते हैं जब तक कि वो उस चीज़ को ना पा लें जिसे वो पाना चाहते हैं। मकर कर्क के सपनों को सच करने के लिए आखिर तक जूझता रहता है। कर्क राशि की महिला भी अपने मकर साथी के लिए यही कामना करती है कि वो जो पाने की कोशिश कर रहा है वह उसे जरूर मिले। हालांकि पानी व पृथ्वी के तत्व का संबंध अच्छा ही रहता है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार ये एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। आपको अच्छे के साथ बुरे को भी लेना पड़ेगा और ये यहाँ बहुतायत में देखने को मिलता है। कर्क को जिन भावनाओं का जरूरत होती है, मकर में उनकी कमी ही रहती है। साथ ही मकर, कर्क के बदलाव के साथ नहीं चल पाते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें