लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला मेष पुरुष

कर्क
Kundli Matching
मेष

ये दोनों राशियाँ आपस में मेल नहीं खातीं। कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है, जिसके कारण ये बहुत ही मूडी, भावुक तथा रहस्यमयी होते हैं। ये अतीत में जीते हैं, इसलिए अपने रिश्ते की पुरानी बातों व लड़ाई को आसानी से भुला नहीं पाते। कर्क राशि वालों का रहस्यमयी व्यवहार खुले व्यवहार वाले मेष से मेल नहीं खाता। हालांकि मेष राशि वाले भी मूड़ी होते हैं, लेकिन फिर भी ये इतने ज्यादा नहीं होते जितने की कर्क राशि वाले। जिस बात से मेष को थोड़ी सी ही परेशानी होती है वो ही बात कर्क के लिए बड़ा झटका देने वाली होती है। कर्क राशि वाले केंकड़े के गुणों वाले होते हैं, इसलिए ये महिलाएं मौका आने पर उन बातों से आसानी से मुकर जाती हैं, जिन से उन्हें अतीत में परेशानी हुई हो। कर्क राशि की महिला को मेष राशि के पुरुष से पूरी सांत्वना की जरूरत होती है। अगर आप दोनों पहले साल में ही आपस में सुलह कर लें तो फिर आने वाले समय में आपको कोई परेशानी नहीं आती। आप दोनों ज्यादातर एक दूसरे को संतुलित कर ही लेते हैं। मेष पुरुष कर्क महिला की ओर पूरी तरह से आकर्षित रहता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें