लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला वृषभ पुरुष

कर्क
Kundli Matching
वृषभ

ज्यादातर ये संबंध शुभ ही रहता है। कर्क राशि वाले घर से प्यार करने वाले होते हैं। और इसी चीज़ की वृष को अपने साथी में तलाश होती है। आपस में एक दूसरे का ध्यान रखने के कारण आपका रिश्ता बहुत ही मजबूत रहता है। कर्क महिला को ठहराव पसंद है, जबकि वृष कोई भी निर्णय लेने में समय लगाते हैं। लेकिन अगर एक बार कोई निर्णय ले लिया तो ये उसे मरते दम तक निभाते हैं। अगर भावनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भी आप में ऐसी कोई बात नहीं होती जिससे आपके रिश्ते में कोई बाधा आए। वृष राशि वालों को एक बात का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए कि कर्क राशि वाले बहुत भावुक होते हैं और अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे तो फिर वो अपने खोल में ही छुप जाते हैं। ये प्राकृतिक रूप से एक बहुत ही सुंदर संयोग है, जिसमें दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं व इच्छाओं की कद्र करते हैं। वृष को कर्क का देखरेख करने वाला व्यवहार पसंद आता है, जबकि कर्क को वृष का घरेलु व्यवहार बहुत अच्छा लगता है। वृष के सच्चे प्यार के कारण कर्क महिला को सुखद अनुभूति होती है। जब कर्क महिला वृष के साथ हो तो उसे अपना दृष्टिकोण एक दम साफ रखना चाहिए। जिस तरह कर्क व वृष का संबंध होता है वैसा संबंध बहुत ही कम राशियों में देखने को मिलता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें