लव कम्पेटिबिलिटी कर्क महिला तुला पुरुष

कर्क
Kundli Matching
तुला

अधिकार संबंधी कर्क व आजादी पसंद करने वाले तुला की प्रकृति आपस में बिल्कुल मेल नहीं खाती। अगर इन दोनों में झगड़ा हो जाए तो ये महीनों एक दूसरे से बात किए बिना ही बिता देते हैं। कर्क राशि वाली महिला बहुत ज्यादा निराशावादी होती है, जबकि तुला राशि वाले पुरुष पूरी तरह से आशावादी होते हैं। लेकिन अगर तुला संतुलित रहें तो वे अपनी कर्क महिला साथी का दृष्टिकोण सकारात्मक बना सकते हैं। तुला की अपनी ओर ध्यान बनाए रखने की तीव्र इच्छा के कारण ऐसा समय आ जाता है जबकि वो पूरी तरह से उदासीनता में घिर जाता है और तब परिस्थितियां बहुत ही खराब हो जाती है। कर्क राशि वाले तुला की ईमानदारी का फायदा उठाते हैं। चंद्रमा व शुक्र के राज करने के कारण दोनों राशियों में बहुत सी समानताएं होती हैं सिवाय इसके कि एक पानी तत्व वाला होता है और दूसरा हवा तत्व वाला। चंद्रमा कर्क राशि की महिला का स्वामी होता है तथा शुक्र तुला पर शासन करता है, जिसके कारण ये अपने प्यार का प्रदर्शन करने के लिए कविता का सहारा लेते हैं। कर्क को इस बात का पूरा भरोसा होता है कि तुला ज्यादातर शांत रहने वाले होते हैं तथा बात को बिगड़ने नहीं देते। तुला को देना पसंद है और यही कर्क के साथ भी सही सिद्ध होता है। तुला कर्क की ईमानदारी की बहुत प्रशंसा करते हैं। दोनों ही भावुक तथा कल्पनाशील होते हैं, लेकिन दोनों के ही मूड में अचानक परिवर्तन आ जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें