बुध का वृषभ राशि में गोचर 2025: जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा चौंकाने वाला प्रभाव!

Sat, Apr 26, 2025
  के द्वारा
Sat, Apr 26, 2025
Team Astroyogi
  के द्वारा
article view
480
बुध का वृषभ राशि में गोचर 2025: जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा चौंकाने वाला प्रभाव!

Budh Ka Vrishabh Rashi Me Gochar: ज्योतिष में बुध को कम्युनिकेशन और विचार प्रक्रिया का ग्रह माना जाता है। जब बुध बुध ग्रह का गोचर होता है तो यह आपके सोचने के ढंग, बातचीत की शैली और फैसले लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। मई माह में बुध वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। वृषभ राशि पृथ्वी तत्व की राशि है, इस राशि के लोगों में अक्सर व्यवहारिकता, स्थिरता और दृढ़ता जैसे गुण दिखाई देते हैं।  

यह गोचर आपके सोचने, बातचीत करने और फैसले लेने के तरीके में एक खास बदलाव लेकर आ सकता है। इस समय के दौरान आपका ध्यान ज़्यादातर भौतिक सुख-सुविधाओं, आर्थिक सुरक्षा और व्यावहारिक मुद्दों पर रहेगा। आप अपनी बातों, फैसलों और रिश्तों में पहले से कहीं ज़्यादा सोच-समझकर और सावधानी से कदम उठाएंगे। तेज़ी से बदलाव की बजाय आप स्थिरता को ज़्यादा अहमियत देंगे। बुध का वृषभ राशि में प्रवेश 2025, आपको प्रैक्टिकल सोच अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। हालांकि, इसके चलते कई बार आप थोड़े जिद्दी भी हो सकते हैं या किसी भी बदलाव को अपनाने में हिचकिचा सकते हैं।

अब जानते हैं कि इस बुध गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या असर पड़ेगा और किन पहलुओं पर आपको खास ध्यान देना होगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर: तिथि और समय 

बुध ग्रह का गोचर वृषभ राशि में 23 मई 2025 को दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर हो रहा है। बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों पर प्रभाव डालेगा। तो चलिए जानते हैं बुध गोचर का राशियों पर प्रभाव-

अपने जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाएं! अभी डाउनलोड करें - Astroyogi ऐप और देश के शीर्ष ज्योतिषियों से तुरंत परामर्श लें!  

बुध के वृषभ राशि में गोचर का मेष राशि पर प्रभाव 

बुध का वृषभ राशि में गोचर, मेष राशि वालों की कुंडली के दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने पर ज्यादा ध्यान देंगे। आप सोच सकते हैं कि धन कैसे बढ़ाया जाए या अपनी संपत्ति को बेहतर तरीके से कैसे संभाला जाए। यह समय है जब पैसे कमाने के लिए व्यावहारिक और मजबूत रणनीतियों पर आपका फोकस बढ़ेगा।

आमतौर पर मेष राशि के लोग जल्दी निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस समय आप पैसों से जुड़े मामलों में ज्यादा सोच-समझकर और सतर्क तरीके से कदम उठा सकते हैं। परिवार या करीबी लोगों से बातचीत भी अब ज्यादा व्यवहारिक और भविष्य को ध्यान में रखकर हो सकती है।

हालांकि, इस गोचर का एक नकारात्मक पक्ष यह भी हो सकता है कि आप अपनी आर्थिक योजनाओं को लेकर जिद्दी हो सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि जरूरी बदलावों को अपनाने में हिचकिचाहट न करें, खासकर जब कोई आपको कोई अच्छा सुझाव दे रहा हो।

उपाय: मंगलवार के दिन भगवान गणेश को पीले फूल अर्पित करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव 

वृषभ राशि वालों के लिए जब बुध आपकी ही राशि में गोचर कर रहा है, तो इस समय आपकी सोच और समझ पहले से ज्यादा तेज होगी। आप अपनी बातों को बड़े साफ और प्रभावी तरीके से लोगों के सामने रख पाएंगे। खुद से जुड़ी चीजों पर वृषभ राशि वालों का ध्यान बढ़ेगा, खासकर अपने सपनों और लक्ष्य को लेकर। यह समय नए प्लान बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा है, खासतौर पर ऐसे प्लान जो हकीकत से जुड़े हों और लंबे समय में आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

हालांकि, इस दौरान आप अपनी बातों को लेकर थोड़े जिद्दी भी हो सकते हैं। बुध का वृषभ राशि में गोचर कभी-कभी नई बातों को अपनाने में रुकावट डाल सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप स्थिरता के साथ थोड़ी लचीलापन भी रखें और दूसरों की बातों को भी सुनने की कोशिश करें। अपने विचारों को लेकर जरूरत से ज्यादा अड़ने से बचें।

उपाय: शुक्रवार के दिन किसी नेत्रहीन व्यक्ति को सफेद मिठाई का दान करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव 

बुध का वृषभ राशि में गोचर, मिथुन राशि वालों की कुंडली के बारहवें भाव को प्रभवित  करेगा, जो आपके अंतर्मन, गोपनीयता और आध्यात्मिकता से जुड़ा होता है। इस दौरान आपका ध्यान बाहरी दुनिया से हटकर अंदरूनी दुनिया की तरफ ज्यादा रहेगा। आप अपने पुराने अनुभवों पर सोच सकते हैं, गहराई से चिंतन कर सकते हैं या फिर अपने लंबे समय के भावनात्मक जरूरतों के बारे में विचार कर सकते हैं। मिथुन राशि वालों के लिए, यह समय अंदर छुपी हुई भावनाओं को समझने और उनसे जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए अनुकूल है।

हालांकि, इस समय आपको बातचीत में थोड़ा संभलकर रहना होगा, खासकर निजी मामलों में। गलतफहमियां या बातें छुपाने की आदत से बचें। यह समय ध्यान, डायरी लिखने या किसी रचनात्मक गतिविधि में मन लगाने के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा, जिससे आप अपने विचारों और भावनाओं को सही तरीके से समझ पाएंगे।

उपाय: शुक्रवार के दिन गाय को हरी सब्जियां खिलाएं या किसी नेत्रहीन व्यक्ति को दान करें।

बुध गोचर 2025: बुध की बदलती चाल बदल सकती है इन राशि वालों का भाग्य?

बुध के वृषभ राशि में गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव 

बुध का वृषभ राशि में गोचर, कर्क राशि वालों की कुंडली के ग्यारहवें भाव में परिवर्तन करेगा। इस समय आपका ध्यान दोस्तों, ग्रुप एक्टिविटीज और अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर ज्यादा रहेगा। आप खुद को ऐसे लोगों के बीच समय बिताना चाहेंगे जो आपकी सोच से मेल खाते हों। कर्क राशि वालों की बातचीत भी अब ज्यादा व्यावहारिक और लक्ष्य पर केंद्रित होगी। टीम या ग्रुप में होने वाली चर्चाएं भी इस समय ज्यादा सकारात्मक और फायदेमंद हो सकती हैं।

इस दौरान आप अपनी सामाजिक पद को लेकर थोड़ा ज्यादा सजग हो सकते हैं, जिससे कभी-कभी रिश्तों में जिद या बदलाव से डर भी आ सकता है। कोशिश करें कि नए विचारों को खुले मन से अपनाएं, भले ही वे आपकी सुरक्षा भावना को थोड़ी चुनौती दें।

उपाय: सोमवार के दिन गरीबों को दूध का दान करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव 

बुध का वृषभ राशि में गोचर, सिंह राशि वालों की कुंडली के दसवें भाव पर प्रभाव डालेगा। यह समय आपको अपने प्रोफेशनल लक्ष्यों पर व्यावहारिकता के आधार पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगा। आप अपने करियर को लेकर ज्यादा साफ सोच पाएंगे और भविष्य के लिए सही योजना बना सकेंगे। इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा और प्रोफेशनल रिश्तों पर भी आपका फोकस बढ़ेगा। बड़े अधिकारियों या सीनियर लोगों से बातचीत भी अब ज्यादा सकारात्मक और जमीन से जुड़ी हो सकती है।

हालांकि, इस समय सिंह राशि वालों को यह ध्यान रखना होगा कि करियर में आगे बढ़ने के चक्कर में अपने निजी रिश्तों को नजरअंदाज न करें। कभी-कभी आप अपने प्रोफेशनल सपनों को लेकर थोड़े जिद्दी हो सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि लचीलापन बनाए रखें और सफलता पाने के लिए अलग रास्तों को भी अपनाने के लिए तैयार रहें।

उपाय: रविवार के दिन मंदिर में गुड़ अर्पित करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव 

वृषभ राशि में बुध गोचर, कन्या राशि वालों की कुंडली के नौवें भाव में परिवर्तन करेगा। यह भाव उच्च शिक्षा, यात्रा, दर्शन और ज्ञान की खोज से जुड़ा होता है। इस समय कन्या राशि वालों के अंदर नई चीजों को जानने की जिज्ञासा बढ़ सकती है। आप अलग-अलग संस्कृतियों, विचारधाराओं या आध्यात्मिक विषयों के बारे में जानने में रुचि ले सकते हैं। गहरी और सोचने पर मजबूर करने वाली बातचीतों में भी आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी।

यह समय पढ़ाई शुरू करने, कोई नया कोर्स जॉइन करने या अपने नजरिए को व्यापक बनाने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए बहुत बढ़िया है। हालांकि, ध्यान रखें कि किसी एक सोच या विचारधारा से जरूरत से ज्यादा जुड़ाव न हो जाए, जिससे आप दूसरों के नजरिए को देखने में कठिनाई महसूस करें। कोशिश करें कि खुले दिल-दिमाग से अलग-अलग विचारों को भी अपनाएं।

उपाय: अपने रोजमर्रा के जीवन में हरे रंग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

Amarnath Yatra 2025: सफेद कबूतर के दर्शन से मिलती है शिव कृपा

बुध के वृषभ राशि में गोचर का तुला राशि पर प्रभाव 

तुला राशि वालों के लिए बुध का वृषभ राशि में गोचर, कुंडली के आठवें भाव में बदलाव लेकर आएगा। यह भाव साझा संपत्ति, नजदीकी रिश्ते और आंतरिक बदलाव से जुड़ा होता है। इस समय आपका ध्यान साझा पैसों, कर्ज, टैक्स या विरासत जैसी चीजों पर जा सकता है। इसके साथ ही, आप अपने पार्टनर के साथ गहरी और गंभीर बातचीत भी कर सकते हैं। यह समय लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग, निवेश या किसी भावनात्मक समस्या को हल करने के लिए बहुत अच्छा रहेगा।

आठवां भाव निजी बदलाव से भी जुड़ा होता है, इसलिए तुला राशि वालों के लिए यह समय मानसिक विकास का भी हो सकता है। आप खुद को और अपने रिश्तों को गहराई से समझने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि साझा चीजों को लेकर आपके अंदर जरूरत से ज्यादा अधिकार जताने या कंट्रोल करने की प्रवृत्ति न आ जाए। इस समय खुले और ईमानदार बातचीत से ही हर काम बेहतर बनेगा।

उपाय: कुत्तों और दूसरे जानवरों को भोजन कराएं।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव 

वृश्चिक राशि वालों के लिए, बुध का वृषभ राशि में गोचर, कुंडली के सातवें भाव को प्रभावित करेगा। यह पार्टनरशिप और रिश्तों से जुड़ा होता है। इस समय आपके लिए अपने पार्टनर, चाहे वह जीवनसाथी हो, बिजनेस पार्टनर हो या कोई करीबी दोस्त, से बातचीत करना बहुत फायदेमंद रहेगा। आप ज़्यादा ठोस और व्यावहारिक तरीके से अपने रिश्तों को समझने और संभालने की कोशिश करेंगे। साथ ही, लंबी अवधि के रिश्तों से जुड़ी कुछ अहम फैसले लेने की ज़रूरत भी महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आप सोच-समझकर और संभलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

वृषभ और वृश्चिक दोनों स्थिर राशियां हैं, इसलिए अगर किसी बात पर असहमति हो तो आपसी जिद बढ़ सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि ज़रूरत से ज़्यादा जिद्दी या अड़ियल न बनें, और दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनें। रिश्तों में लचीलापन बनाए रखना इस समय बहुत जरूरी रहेगा।

उपाय: रोजाना शहद का सेवन करना शुरू करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का धनु राशि पर प्रभाव 

धनु राशि वालों के लिए बुध का वृषभ राशि में गोचर, कुंडली के छठे भाव में परिवर्तन करेगा। यह काम, सेहत और रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ा होता है। इस समय आप अपनी दिनचर्या को सुधारने, सेहत पर ध्यान देने और प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर ढंग से काम करने पर फोकस कर सकते हैं। आप अपने शेड्यूल को और ज्यादा व्यवस्थित करने या अपनी सेहत के लिए कुछ ठोस कदम उठाने का मन बना सकते हैं। ऑफिस या काम की जगह पर भी धनु राशि वालों की बातचीत ज़्यादा प्रैक्टिकल होगी।

यह समय अपनी सेहत का ध्यान रखने या लाइफस्टाइल में कोई अच्छा बदलाव करने के लिए बहुत बढ़िया है। हालांकि, ध्यान रखें कि छोटी-छोटी बातों को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा सोच-विचार न करें या खुद पर और दूसरों पर बेवजह सख्त न बनें। बारीकियों पर ध्यान देना ठीक है, लेकिन साथ ही बड़ी तस्वीर को भी नजरअंदाज न करें।

उपाय: नहाने के पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर स्नान करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का मकर राशि पर प्रभाव 

बुध का वृषभ राशि में गोचर 2025, मकर राशि वालों की कुंडली के पांचवे भाव को प्रभावित करेगा। यह रचनात्मकता, रोमांस और आत्म-अभिव्यक्ति से जुड़ा होता है। इस दौरान आपका मानसिक ऊर्जा का स्तर बढ़ सकता है और आप किसी रचनात्मक प्रोजेक्ट, शौक या ऐसी गतिविधियों में ज्यादा दिलचस्पी ले सकते हैं, जो आपको खुशी देती हैं। रोमांटिक पार्टनर या बच्चों के साथ बातचीत भी इस समय और ज़्यादा ठोस और भावनात्मक रूप से जुड़ाव वाली हो सकती है, जिससे आप लंबे समय तक याद रखने वाले पल बना सकते हैं।

यह समय अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने या ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए अच्छा है, जिनमें धैर्य और लगातार मेहनत की जरूरत हो। बस ध्यान रखें कि किसी एक नतीजे या आइडिया से ज़रूरत से ज्यादा जुड़ न जाएं, क्योंकि वृषभ राशि की स्थिर ऊर्जा कभी-कभी जिद का कारण बन सकती है।

उपाय: शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव 

कुंभ राशि वालों के लिए, बुध का वृषभ राशि में गोचर, कुंडली के चौथे भाव में बदलाव लेकर आएगा। यह घर, परिवार और भावनात्मक सुरक्षा से जुड़ा होता है। इस समय कुंभ राशि वाले अपने निजी जीवन में स्थिरता और सुरक्षा बनाने पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ ज़्यादा व्यवहारिक और गंभीर बातचीत कर सकते हैं या फिर अपने रहने की जगह से जुड़ी कोई ज़रूरी योजना बना सकते हैं।

यह समय है जब आप अपने भावनात्मक ज़रूरतों को लेकर गहराई से बात कर सकते हैं या घर-परिवार से जुड़ी किसी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। हालांकि, इस दौरान घरेलू बदलावों को अपनाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कोशिश करें कि लचीले बने रहें और जहां ज़रूरी हो वहां समझौता करें।

उपाय: सोमवार को भगवान शिव को फूल अर्पित करें।

बुध के वृषभ राशि में गोचर का मीन राशि पर प्रभाव 

मीन राशि वालों के लिए, बुध का वृषभ राशि में गोचर, कुंडली के तीसरे भाव पर प्रभाव डालेगा। यह भाव बातचीत, सीखने और छोटे यात्राओं से जुड़ा होता है। इस समय आपका दिमाग ज़्यादा फोकस्ड और व्यवहारिक रहेगा, जिससे आप अपनी बातें साफ और असरदार तरीके से कह पाएंगे। आपकी सोच ज़मीन से जुड़ी होगी और आप ऐसे प्रैक्टिकल विषयों पर चर्चा करना पसंद करेंगे, जिनमें बारीकी से ध्यान देने की ज़रूरत हो।

यह समय छोटे-छोटे सफर करने, नई चीजें सीखने या किसी बौद्धिक गतिविधि में शामिल होने के लिए भी अच्छा है। बस ध्यान रखें कि अपनी सोच या बातचीत के तरीके में ज़रूरत से ज़्यादा ज़िद्दी न बनें, क्योंकि बुध का वृषभ में होना कभी-कभी मीन राशि वालों के विचारों में जड़ता ला सकता है। सीखने और बदलाव के लिए हमेशा खुले रहें।

उपाय: अपने जीवन में पीले रंग का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें।

यह बुध गोचर की सामान्य भविष्यवाणियां हैं। अगर आप व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर बुध गोचर के प्रभाव जानना चाहते हैं या कोई अन्य ज्योतिषीय सलाह चाहते हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के विशेषज्ञ ज्योतिषी एस्ट्रो कुमार हानु से संपर्क कर सकते हैं।

के द्वारा
article tag
Planetary Movement
के द्वारा
article tag
Planetary Movement
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!