लाल किताब एक प्रसिद्ध ज्योतिषीय ग्रंथ है जिसमे राशिचक्र की प्रत्येक राशि के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए है जो खोलेंगे आपके लिए सफलता के द्वार, जानने के लिए पढ़ें।
अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा (curiosity) हम सबके अंदर होती है लेकिन भविष्य जानें, कैसे? ये सबसे बड़ा सवाल होता है। आपको अपने फ्यूचर से रिलेटेड सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं प्राचीन ज्योतिष ग्रंथ लाल किताब से। लाल किताब में हर राशि के लिए बताए गए अचूक उपाय से आप अपने भविष्य में सुधार भी कर सकते है, तो बिना देर किए आइये जानते हैं 12 राशियों के लिए अचूक उपाय लाल किताब से।
मेष राशि के लोगों के लिए सब कुछ अच्छा और पॉजिटिव है लेकिन जीवन में फाइनेंसियल स्टेबिलिटी की कमी आपको थोड़ा परेशान कर सकती है, इन सब हालातों को बेहतर बनाने के लिए लाल किताब में मेष राशि वालों के लिए ये उपाय और सावधानी बताई है,
सावधानी: अपने भाई और पिता के साथ विवाद में न पड़ें।
वृषभ राशि के लोग कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए लोकप्रिय होते है लेकिन फिर भी इन्हें जीवन के कई क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से कार्यक्षेत्र (ऑफिस) में। आपकी समस्याओं को कम करने के लिए लाल किताब में कुछ खास उपाय बताए गए है जो इस प्रकार है:
सावधानी: किसी के लिए बुरे विचार मन में न रखें।
मिथुन राशि के लोग हाज़िर जवाब और फुर्तीले होते है और इस साल अपने जीवन में वे सब हासिल करेंगे जो किसी व्यक्ति का सपना होता है चाहे सफलता हो, नए अवसर हो या प्रमोशन हो। लेकिन फिर भी लाल किताब में आपकी राशि के लिए बताए गए उपायों को करना फायदेमंद रहेगा।
सावधानी: चमड़े की वस्तुओं से दूरी बनाए।
कर्क राशिवालों के लिए समय अच्छा है, विशेष रूप से उनके लिए जो शादी के बंधन में बंधना चाहते है। लेकिन फिर भी आपको कुछ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है विशेष रूप से सेहत से जुड़ीं परेशानियों से। ऐसे में हम लेकर आये है आपके लिए लाल किताब से उपाय, आइये जानते है।
सावधानी: किसी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा करने से न रोकें।
सिंह राशि के जातकों के लिए शानदार समय है क्योंकि करियर से लेकर स्वास्थ्य तक आप अच्छी स्थिति में होंगे। फिर भी आपको कई तरह की समस्याओं से गुज़रना पड़ेगा। सिंह राशि के लोग परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए लाल किताब में बताए गए उपायों को अवश्य करें।
सावधानी: मांस-मदिरा से दूर रहें।
कन्या राशि वालों को थोड़ा ब्रेक लेने की जरुरत है, वरना सेहत से जुड़ीं परेशानी आपकी चिंता का कारण बन सकती है इसलिए लाल किताब में जो उपाय और सावधानी बताए गए हैं उन्हें करना कन्या राशि के लोगों के लिए लाभदायक होगा।
सावधानी: बुधवार को नमकीन चीज़ें खाने से बचे।
यह भी पढ़ें:👉इन 7 चीज़ों की प्राप्ति के लिए जरूर करें भगवान गणेश की पूजा
तुला राशि के लोगों के लिए ये अवधि आर्थिक स्थिति के हिसाब से उतार-चढ़ाव से भरी रहने वाली है, ऐसे में लाल किताब के अनुसार बताए गए उपाय और सावधानी का पालन करना आपके लिए लाभप्रद साबित होगा।
सावधानी: परिवार की स्त्रियों का ध्यान रखें।
वृश्चिक राशि के लोग काफी रहस्य्मयी और आकर्षक होते है लेकिन इनका स्वामी मंगल होने के कारण ये लोग थोड़े गुस्सैल होते है जो इनकी मुश्किलों को बढ़ाता है। ऐसे में लाल किताब के उपायों को करने और सावधानी को बरतने से आपको फायदा होगा।
सावधानी: मुफ्त के सामान से दूर रहें।
आकर्षक, चमकदार और आशावादी व्यक्तित्व के मालिक होते है धनु राशि वाले। ये लोग बेहद आशावादी और धार्मिक होते हैं। इन राशि के लोगों को व्यापार में सफलता मिलने के आसार है। चीज़ों को अपने पक्ष में करने के लिए लाल किताब के उपायों को धनु राशि वाले जरूर करें।
सावधानी: झूठ बोलने से बचें।
मकर राशि के लिए धन लाभ और मुनाफे के आसार है, साथ ही नौकरी में बदलाव की प्रबल संभावना है, लेकिन ये सभी अवसर आपके लिए अच्छे साबित हो, इसके लिए आपको लाल किताब में बताए गए उपायों को जरूर आज़माना चाहिए।
सावधानी: अपंग लोगों से अच्छा व्यवहार रखें।
कुंभ राशि के लोगों को इस समय किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की बहस या विवाद से बचना होगा, क्योंकि ये आपके तनाव का कारण बनेगा। आपकी राशि के लिए परिस्थितियों को आसान बनाने के लिए लाल किताब के उपायों को अवश्य करें।
सावधानी: तांबा दान करने से बचें।
मीन राशि के लिए ये समय आर्थिक रूप से भले ही काफ़ी अच्छा हो, लेकिन फिर भी आपको कर्ज़ लेने से बचना होगा। आपको किसी भी तरह की परेशान से बचने के लिए लाल किताब में बताए गए उपायों को अपनाना चाहिए।
सावधानी: परिवार के बुजुर्गों का अनादर न करें।
ज़िन्दगी की उलझन से पाना चाहते है आज़ादी? तो अभी परामर्श करें एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिस्चार्यों से।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी