अपनी राशि चुनें
21/3 - 19/4
20/4 - 20/5
21/5 - 20/6
21/6 - 22/7
23/7 - 22/8
23/8 - 22/9
23/9 - 22/10
23/10 - 21/11
22/11 - 21/12
22/12 - 19/1
20/1 - 18/2
19/2 - 20/3
प्रिय वृषभ राशि, चन्द्रमा तुला राशि में गोचर करने लगा है और इसके कारण आज आप इस बात पर गौर कर पाएंगे की आपका वर्तमान जीवन क्या है। आज आपको बेहद सहज और रचनात्मक महसूस होगा जिसकी वजह से आप हर वो चीज़ हल कर पाएंगे जिसको करने के लिए बेहद ध्यान की ज़रूरत होती है। एस्ट्रोयोगी के ज्योतिषी कहते हैं की आज आपका दिन प्रेरणा से भरा हुआ होगा और आपको खुद में सकारात्मक ऊर्जा का भी एहसास होगा। दुसरों को ख़ुशी देने के लिए ज्यादा मेेेेहनत न करें। दोपहर के 12 :30 से 3:15 का समय आपके लिए काफी लाभदायक रहने वाला है। भाग्यशाली रंग आपके लिए आज क्रीम रहेगा।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें
एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों का कहना है कि आज आपके कार्य में से कई काम करने के लिए यह अच्छा हो सकता है, प्रिय वृष। जैसे चंद्रमा वृश्चिक में प्रवेश करेगा आपको अपने विचारों का किसी के विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह आपको बेहतर चुनाव करने की अनुमति देगा और आपको आराम और खुश मूड में रखेगा। इस गोचर से आपको विशेष रूप से पेशेवर मोर्चे पर लाभ होगा और आप अच्छी चीजों के आने की उम्मीद कर सकते हैं। आपके लिए सौभाग्य लेकर आने वाला समय शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, इसलिए अपने कार्यों की योजना उसी के अनुसार बनाएं। ग्रे रंग में कुछ पहनने से सौभाग्य और अवसरों को आकर्षित करने में सहायता मिलेगा।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें
वृश्चिक राशि में चंद्रमा के साथ आप वृषभ राशि में आज का दिन अपने जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार के सदस्यों में कुछ निराशा आ गई है, जिसकी वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही है, तो उन समस्याओं को जड़ से खत्म करने का दिन है। नाराजगी या क्रोध को बढ़ने ना दें और अपना मूड खराब ना करें। इस दिन का उपयोग अच्छी तरह से करें यह सुनिश्चित करने के लिए हर कोई एक दूसरे से प्यार और भरोसेमंद तरीके से संबंध रखें। रोज पिंक रंग दिन के लिए आपका भाग्यशाली रंग रहेगा। जरूरी कार्य करने के लिए सुबह 8:00 से 9:00 बजे का समय बहुत ही शुभ है, ज्योतिषी के अनुसार इसी समय में कार्य करें।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें