21/3-19/4
20/4-20/5
21/5-20/6
21/6-22/7
23/7-22/8
23/8-22/9
23/9-22/10
23/10-21/11
22/11-21/12
22/12-19/1
20/1-18/2
19/2-20/3
इस राशि के नवयुवक सुदृढ़ शारीरिक सौष्टव के मालिक होते हैं। हालांकि ये अपने काम को अपने अनुसार ही करना चाहते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इनके द्वारा चुना गया रास्ता ही हमेशा सबसे सही रास्ता होता है। ये हर काम में अपनी राय रखते हैं, लेकिन इनमें संतोष भी बहुत होता है तथा ये दूसरों पर आश्रित रहना पसंद करते हैं। ये अपने उद्देश्यों की ओर दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ते हैं और ये इनके स्कूल के काम में भी दिखाई देता है। स्कूल में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है जो कि एक अच्छे कैरियर की शुरूआत होती है। कभी-कभी ये अपने आपमें ही डूबे रहते हैं तथा अपने पैसे को अच्छा जीवन जीने में खर्च करना चाहते हैं। वृष राशि वालों को एक अच्छे नेटवर्क का महत्व पता होता है इसलिए ये हमेशा सही लोगों से मिल कर रहते हैं। इन्हें हर वो काम पसंद आता है जो कि इन्हें धरती के करीब लाता है जैसे कि बागबानी आदि। वृष राशि के लड़के साफ-सुथरे तथा हर काम को तरीके से करने वाले होते हैं। वृष नवयुवक एक आदर्श बेटा होता है। वृष राशि की लड़कियां बहुत फैशन परस्त होती हैं तथा अच्छे से अच्छे कपड़े पहनने में विश्वास रखती हैं। इनका स्वामी ग्रह शुक्र होता है जो कि प्यार व सुंदरता का ग्रह है। क्योंकि इनका राशि चिन्ह गले व गर्दन पर निवास करता है इसलिए इनका रुझान नेकलेस की ओर ज्यादा रहता है। इन्हें ज्यादातर समय में दुकानों पर अपना पैसा खर्च करते हुए देखा जा सकता है। कभी-कभी ये बहुत ज्यादा आत्मकेंद्रित हो जाती हैं और इस समय में इन्हें आराम से ये बात याद दिलाई जा सकती है कि हमेशा पैसा खर्चने से वो सब नहीं मिल पाता जिसकी कि आपको चाह होती है। मीठी चीजें इनकी कमजोरी होती हैं जिसके कारण इन्हें अपच की शिकायत अक्सर रहती है। इनमें संतोष बहुत होता है तथा अपने उद्देश्यों का प्राप्त करने की दिशा में ये हर कदम पूरी तरह से सोच-समझ कर ही उठाती हैं। मेहनत तथा दूसरों की हर संभव मदद करना इनके जीवन का मुख्य उद्देश्य होता है। खेल-कूद की ओर इनका ज्यादा रुझान नहीं होता, हालांकि कभी-कभी गोल्फ जैसे हल्के फुल्के खेलों में भाग लेने से भी इन्हें कोई खास परहेज नहीं होता। कभी-कभी ये लड़कियां एक ही बात पर चिपक जाती हैं जिससे थोड़ी परेशानी भी हो सकती है लेकिन जहां तक अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की बात होती है तो फिर से ये पूरी तरह से केंद्रित हो कर ही काम करती हैं। दूसरों द्वारा पैदा की गई कोई भी बाधा आपके मार्ग को बाधित नहीं कर पाती है। अभिभावकों को इसका खास ध्यान रखना होगा क्योंकि इसे जगह जगह पर घूमना पसंद होता है।