मेष

21/3-19/4

वृषभ

20/4-20/5

कर्क

21/6-22/7

सिंह

23/7-22/8

तुला

23/9-22/10

धनु

22/11-21/12

मकर

22/12-19/1

कुंभ

20/1-18/2

मीन

19/2-20/3

मिथुन राशि किशोर

ये बहुत खूबसूरत तथा सभी के पसंदीदा नवयुवक होते हैं। जो कि हर किसी को अपनी हाज़िरजवाबी और हँसी-मजाक की आदत से आकर्षित करते हैं। हालांकि ये जन्म से लीडर नहीं होते लेकिन फिर भी सामूहिक कामों में खुशी से भाग लेते हैं। आपको लोगों से प्यार होता है। आपकी कल्पना में बहुत सी चीजें एक साथ चलती रहती हैं चाहे वो शतरंज हो या फिर कोई कम्प्यूटर का खेल। लेकिन एक बात जो इनके हक में नहीं रहती वो है कि इनमें संयम नहीं होता तथा ये किसी भी काम में दक्षता हासिल करने तक उससे चिपके नहीं रह सकते। कभी-कभी तो ये जब बात करते हैं तो साफ पता चलता है कि इन्हें उस विषय की पूरी जानकारी नहीं है और ये केवल ऊपरी ज्ञान के आधार पर ही बात कर रहे हैं। ये जन्म से ही शिकारी होते हैं तथा लोगों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ये राजनीति तथा जनता सेवा के काम में हमेशा सफल रहते हैं। भविष्य में कोई भी कैरियर अपनाने के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले ये लोग सौ बार अपना विचार बदलते हैं। मिथुन राशि की लड़कियाँ हर काम को जल्दी पूरा करने का क्षमता रखती हैं। अपनी राशि के चिन्ह के अनुसार इनके दिमाग में भी दो विचार एक साथ चलते रहते हैं। उसका दिल शांति चाहता है लेकिन दिमाग में हमेशा कोई ना कोई विचार चलता रहता है। चतुर तथा खूबसरत होने के कारण इनके बहुत से दोस्त होते हैं तथा इसका फोन बजना कभी भी बंद नहीं होता। संप्रेषण कला में इनको महारत होती है तथा ये जो पत्र लिखती हैं वो इनकी कुशलता का नमूना होते हैं। इनको व्यस्त रखने के लिए इनके पास बहुत से शौक होते हैं। इसलिए ये एरोबिक्स से ले कर दर्शन शास्त्र तक हर काम में व्यस्त रहती हैं। हालांकि ये बहुत बातूनी होती हैं लेकिन पढ़ाई में भी इनका उतना ही ध्यान होता है। और इसके लिए भी इन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इनको तैराकी जैसे खेल बहुत पसंद आते हैं। अपनी अतिरिक्त ऊर्जा को खत्म करने के लिए आप एथेलेटिक्स में भी भाग ले सकती हैं।

राशि सम्बंधित लेख
मिथुन व्यक्तित्व मिथुन प्रेमी मिथुन व्यवसायी मिथुन पुरुष मिथुन महिला मिथुन मिथुन सेलिब्रिटी मिथुन दैनिक राशिफल मिथुन साप्ताहिक राशिफल मिथुन मासिक राशिफल मिथुन वार्षिक राशिफल अपनी राशि को मिलाकर देखें

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें