मेष

21/3-19/4

वृषभ

20/4-20/5

कर्क

21/6-22/7

सिंह

23/7-22/8

तुला

23/9-22/10

धनु

22/11-21/12

मकर

22/12-19/1

कुंभ

20/1-18/2

मीन

19/2-20/3

वृश्चिक राशि किशोर

ये ऐसे नौजवान होते हैं कि ये क्या सोच रहे हैं, इस बात का पता वो किसी को भी नहीं लगने देते। इनमें बहुत आकर्षण होता है लेकिन इसके साथ ही से कभी-कभी बहुत ही अभद्र तथा घातक भी हो सकते हैं। उनकी हर आदमी के बारे में अपनी एक राय होती है लेकिन आपको उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए। इन्हें खेल अच्छे तो लगते हैं लेकिन तभी जबकि उनमें प्रतिस्पर्धा भी हो। क्योंकि ये पानी तत्व वाले होते हैं इसलिए इनके व्यवहार को समझ पाना व उसके बारे में कुछ भी कह पाना असंभव ही होता है ये अचानक ही बदलता रहता है। अगर काम आपके अनुसार ना हो तो आपको पसंद नहीं आता। इनको चुनौती भरे काम करना बहुत अच्छा लगता है। जीवन के प्रति इनका अपना नजरिया होता है तथा ये पूरी तरह से केंद्रित हो कर उसी के अनुसार आगे बढ़ते रहते हैं। ये पूरी तरह से आत्मविश्वासी होते हैं तथा हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि बिच्छु का डंक उसकी पूंछ पर होता है जो कि बहुत ही खतरनाक होता है। वृश्चिक राशि की लड़की भी रहस्यमयी तथा आश्चर्यों से भरी होती है। इसका ध्यान अपने उद्देश्यों पर पूरी तरह से केंद्रित होता है और इन्हें प्राप्त करने से इनको कोई नहीं रोक सकता। ये अधिकार संबंधी होती हैं तथा कभी-कभी अपने काम को करने के लिए बेईमानी भी कर सकती हैं। क्योंकि इनका मूड अचानक बदल जाता है इसलिए कभी-कभी इनका साथ देने के लिए कोई भी नहीं होता। ये बहुत भावुक होती हैं तथा अपने आस-पास की दुनिया को जानने के लिए अपनी ही अंतर आत्मा की आवाज पर भरोसा करती हैं। इन्हें वो खेल पसंद आते हैं जिनमें प्रतिस्पर्धा होती है। ये बहुत जिद्दी होती हैं इसलिए किसी भी काम को आधा अधूरा छोड़ने में विश्वास नहीं रखती। इनके बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं होता एक दिन तो ये खुश होती हैं और दूसरे ही पल इनका मूड बिगड़ जाता है। ये ही बात इस तरह भी लागू होती है कि एक दिन तो ये ठीक तरह से ओढ़े बिना घर से बाहर निकलेंगी ही नहीं और दूसरे दिन इस बात की जरा भी परवाह नहीं करेंगी कि उन्होंने क्या पहना हुआ है। यहां तक कि वो अपने बालों को कंधी करने की भी चिंता नहीं करेंगी। स्कूल में भी इनके साथ यही होता है ये आदर्श विद्यार्थी तो नहीं होतीं, लेकिन अपनी लगन व मेहनत से वो सब जरूर हासिल कर लेती हैं जो वे पाना चाहती हैं।

राशि सम्बंधित लेख
वृश्चिक व्यक्तित्व वृश्चिक प्रेमी वृश्चिक व्यवसायी वृश्चिक पुरुष वृश्चिक महिला वृश्चिक वृश्चिक सेलिब्रिटी वृश्चिक दैनिक राशिफल वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल वृश्चिक मासिक राशिफल वृश्चिक वार्षिक राशिफल अपनी राशि को मिलाकर देखें

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें