ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



कन्या वित्त राशिफल 2018


नववर्ष में आप आर्थिक रूप से स्वयं को काफी समृद्ध देख सकते हैं। कन्या लग्न में नववर्ष का आरंभ हो रहा है जो कि आपके लिये 2018 में लाभकारी योग बना रहा है। इस वर्ष आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं। जमा राशि में वृद्धि कर सकते हैं। साथ ही अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक वस्तुओं पर धन खर्च भी कर सकते हैं। वर्ष के आरंभ से लेकर अंत तक ग्रहों की चाल में आने वाले बदलावों से आपकी आर्थिक स्थिति भी हिचकौले खा सकती है यह भी स्मरण रखें।

यदि वर्ष के शुरुआती दिनों की बात करें तो जनवरी में मंगल आपकी राशि से तीसरे स्थान में होंगे। भाग्य इस समय आपके साथ रहेगा यदि पिछले समय में आपने कोई निवेश किया है तो उससे लाभ मिलना आरंभ हो सकता है। मार्च में मंगल सुखभाव में शनि के साथ गोचर करेंगें वित्तीय तौर पर इस समय भी लाभ प्राप्ति के नये अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं बशर्ते आप उनका अच्छे से लाभ उठा सकें। मंगल परिवर्तन के कुछ समय पश्चात ही बृहस्पति जो कि आपकी राशि से धन भाव में गोचर कर रहे हैं वह वक्री हो जायेंगें जिससे आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इस समय आपके संचित धन में कमी आ सकती है। लाभ प्राप्ति के जो अवसर आपको दिखाई दे रहे थे हो सकता है उनका आप लाभ न उठा पायें।

अप्रैल में सुख भाव में गोचर कर रहे शनि भी वक्री हो रहे हैं तो मंगल का परिवर्तन पंचम स्थान में होगा। इस समय आपके लिये नाम व पैसा कमाने के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। नौकरीशुदा जातक वेतन में वृद्धि की उम्मीद इस समय कर सकते हैं। निवेश करने के लिहाज से भी यह समय आपके अनुकूल रहने की संभावनाएं हैं। जून माह के लगभग अंत में मंगल वक्री हो जायेंगें इस दौरान आप फिजूलखर्ची कर सकते हैं इससे बचने का प्रयास करें। व्यवसायी जातकों को हानि उठानी पड़ती है। निवेश के लिये भी यह समय उचित नहीं है इसलिये कहीं पैसा लगाने से पहले अच्छे से विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के पश्चात ही आगे बढ़ें।

जुलाई में बृहस्पति के मार्गी होने से हालात कुछ सकारात्मक तो होंगे लेकिन साथ ही शुक्र आपकी राशि में भी आ रहे हैं जो कि आपकी वित्तीय स्थिति के लिये अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं क्योंकि आपकी राशि शुक्र की नीच राशि मानी जाती है। इस समय स्वास्थ्य संबंधी खर्च बढ़ सकते हैं। अगस्त में मंगल के मार्गी होने से हालात फिर से आपके पक्ष में होंगे। इस समय प्रोपर्टी व शेयर बाजार में निवेश करना आपके लिये लाभकारी रह सकते है। सितंबर में शनि के मार्गी होने से आपको भौतिक सुख साधनों का सुख मिल सकता है।

अक्तूबर में बृहस्पति के पराक्रम क्षेत्र में आने पर घर, जमीन, गाड़ी आदि खरीदने के लिये प्रयासरत जातकों को सफलता मिल सकती है। नवंबर में मंगल आपकी राशि से छठे स्थान में आ जायेंगें इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिससे आपकी वित्तीय स्थिति भी पहले से बेहतर होने के आसार हैं। इस समय भविष्य के लिये भी कुछ धन सहेज कर रख सकते हैं। लेकिन दिसंबर में सप्तम भाव में मंगल के आने पर लाभ में अपेक्षानुसार परिणाम नहीं मिलेंगें। यदि पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की उम्मीद मे आप हैं तो उसके लिये आपका इंतजार बढ़ सकता है।

2018 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

कन्या राशिफल 2018

कन्या राशि वाले जातकों के लिये साल 2018 अपने आपको साबित करने का साल है। इस वर्ष आपको अपनी कार्यकुशलता, अपनी प्रतिभा पहचानने व प्रदर्शित करने के भरपूर अवसर मिल स...

ReadMoreButton

कन्या प्रेम राशिफल 2018

कन्या राशि वालों का प्रेमजीवन 2018 में कभी खुशी कभी गम वाला रहने के आसार हैं। नववर्ष का आरंभ कन्या लग्न में ही हो रहा है जिसका अभिप्राय है कि आपको खुशियां मिलें...

ReadMoreButton

कन्या करियर राशिफल 2018

करियर के मामले में कन्या जातक इस वर्ष एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। साल 2018 आपको अपनी कार्यकुशलता को विकसित करने व अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने के भरपूर अ...

ReadMoreButton

कन्या स्वास्थ्य राशिफल 2018

स्वास्थ्य के मामले में यह साल आपके लिये बहुत ही लाभकारी रहने वाला है। इसका कारण है कि नववर्ष का आगमन आपकी ही राशि में हो रहा है। अत: इस वर्ष सुखमय रहने की उम्मी...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support